
india-fierce-attack-is-strong
india-fierce-attack-is-strong
नई दिल्ली (ब्यूरो)। ऑपरेशन सिंन्दूर पाकिस्तान के लिए कितना भयावह होगा इसकी उसने कल्पना नहीं की थी। पाकिस्तान में में नौ आतंकी ठिकाने मटिया मेट होने के बाद से पाकिस्तान बौखला गया है। लेकिन भारतीय सेना लाहौर,करांची और इस्लामाबाद तक हमले तेज कर दी है। पाकिस्तान के पंजाब स्थित बहावलनगर छावनी के पास जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोरदार विस्फोट और गोलीबारी की आवाज से लोगों में दहशत फैल गई। इस बीच लोगों से अपने घरों की बिजली बंद करने को कहा गया।
बठिंडा में खेतों में गिरे रॉकेट और पठानकोट में मिला ड्रोन।
गोलाबारी में एक महिला की मौत
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी इलाके में गुरुवार को सीमा पार से की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। अधिकारियों ने बताया कि रजरवानी से बारामूला जा रहा एक वाहन मोहुरा के पास गोलाबारी की चपेट में आ गया। इस घटना में एक महिला नरगिस बेगम की मौत हो गई, जबकि हफीजा पत्नी रजीक अहमद खान घायल हो गईं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामूला ले जाया गया।
दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी
पाकिस्तान ड्रोन के जरिए भारत पर अटैक करने की कोशिश कर रहा है लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन्स को मार गिराया है। जिसके बाद पाकिस्तान घुसपैठियों को भारत की सीमा में दाखिल करने की कोशिश कर रहा है, जिसे बीएसएफ ने नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों ने दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच भारी गोलाबारी हुई।
बलूचिस्तान: क्वेटा में सिलसिलेवार हमले
बलूचिस्तान के राजधानी शहर क्वेटा में पाकिस्तानी सेना पर सिलसिलेवार हमलों की खबर सामने आई है। पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कोर मुख्यालय को हथियारबंद लोगों ने निशाना बनाया, कई विस्फोटों के बाद गोलीबारी हुई। क्वेटा के जंगल बाग के कंबरानी रोड पर अज्ञात लोगों ने पाकिस्तानी सेना के कैप्टन सफर खान चेक पोस्ट को निशाना बनाया, कम से कम दो विस्फोटों की खबर है। क्वेटा के किरानी रोड पर हजारा टाउन में पाकिस्तानी सेना की पोस्ट को हथियारबंद लोगों ने निशाना बनाया, कई विस्फोटों और गोलीबारी की आवाज सुनी गई।
पंजाब पर तीसरी बार हमला
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने पंजाब पर तीसरी बार हमला किया। अमृतसर में सुबह 5 बजे ड्रोन से अटैक किया गया। हालांकि भारतीय सेना के डिफेंस सिस्टम S-400 से खासा इलाके में 2 ड्रोन नष्ट कर डाले। इनमें एक छोटा और दूसरा बड़ा था।पठानकोट में देर रात हमले के बाद एयरबेस के पास पुलिस ने शुक्रवार सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया है। इस दौरान नदी के किनारे बम मिला। जिसके बाद सेना ने इलाका खाली करा दिया। इसके साथ गांव करोली के पास ड्रोन मिला। सेना ने इसे कब्जे में ले लिया है। यहां सुबह साढ़े 4 बजे भी 3-4 धमाकों की आवाज सुनाई दी थी।