
India beat australia by 295 runs
पर्थ। पर्थ के आप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने आस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया।किसी को उम्मीद नहीं होगी कि पर्थ की तेज पिच पर आस्ट्रेलिया घुटने टेक देगा। इससे पहले भारत ने 6 विकेट पर 487 रन पर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में आस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर सिमट गई थी।
अंक तालिका में टाप पर इंडिया
जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इस टीम ने ये कारनामा कर दिखाया। पर्थ में टीम इंडिया ने सिर्फ जीत ही नहीं बल्कि महाजीत हासिल की है। दरअसल ये टीम इंडिया की विदेश और आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत भी हैण् वैसे इस जीत के बाद टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका को भी उलट पलट कर दिया है। अब टीम इंडिया इस अंक तालिका में टाप पर पहुंच गई है।
दूसरे स्थान पर लुढ़क गई थी
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3.0 से हार के बाद भारतीय टीम दूसरे स्थान पर लुढ़क गई थी लेकिन पर्थ की जीत ने उसे फिर टाप पर खड़ा कर दिया है। टीम इंडिया 15 मैचों में 9 जीत और 61.110 पीसीटी के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है।वहीं आस्ट्रेलिया ने 13 मैचों में चैथी हार झेली है और उसके पीसीटी 57.690 हैं और वो दूसरे नंबर पर लुढ़क गया है।
आस्ट्रेलिया के बाहर होने का खतरा
आस्ट्रेलिया की टीम अब वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर भी हो सकती है क्योंकि श्रीलंका की टीम 55.560 च्ब्ज् के साथ तीसरे और न्यूजीलैंड 54.550पीसीटी के साथ चैथे नंबर पर है। साउथ अफ्रीका भी ज्यादा पीछे नहीं है उसके 54.170 पीसीटी हैं। आस्ट्रेलिया अगर टीम इंडिया से टेस्ट सीरीज हार गया तो उसे लेने के देने पड़ सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह जीत के हीरो
पर्थ टेस्ट की बात करें तो जसप्रीत बुमराह जीत के हीरो बने हैंण् इस खिलाड़ी ने मैच में 8 विकेट लिए इसके साथ ही बुमराह विदेशी सरजमीं पर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले भारतीय कप्तान भी बन गए।पर्थ में जीत के नायक यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी रहे। दोनों ने दूसरी पारी में सेंचुरी लगाई। केएल राहुल ने दूसरी पारी में 72 रनों की पारी खेलीं।