
Increase in suspicion of witchcraft,two accused arrested
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। जादू-टोने के शक में पुलिस ने 65 वर्षीय काशीराम मोहारे की हत्या करने के आरोप में 30 वर्षीय संजय मोहारे और 32 वर्षीय राजेन्द्र उर्फ गुल्लू मोहारे को घेराबंदी कर पकड़ा। घटना 22 जुलाई की देर रात की है। आरोपियों ने काशीराम के सिर पर लाठी से हमला किया था। गंभीर रूप से घायल काशीराम को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे। बेहतर इलाज के लिए उन्हें नागपुर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया।
आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा
ग्रामीण थाना प्रभारी अमित अग्रवाल के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच शुरू की गई। फरार आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि वे खुरसोड़ी बस स्टॉप में छिपे हुए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।पूछताछ में संजय मोहारे ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार था। उसे शक था कि काशीराम ने उस पर जादू-टोना किया है। राजेन्द्र मोहारे भी अपने पिता की मृत्यु के लिए काशीराम पर जादू-टोने का आरोप लगाता था। इसी कारण दोनों ने मिलकर काशीराम पर लाठी से हमला किया था।पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।