
Income tax sent a notice of 314 crores to the laborer
बैतूल । मध्य प्रदेश के बैतूल की मुलताई तहसील में चंद्रशेखर कोहाड़ नाम के एक शख्स को महाराष्ट्र आयकर विभाग से 314 करोड़ 79 लाख 87 हजार 883 रुपये का आयकर नोटिस मिला । इसके बाद पूरे जिले में खलबली मच गई. एक हफ्ते तक तो नगर पालिका से लेकर प्रशासन तक इस नाम के शख्स को मुलताई में ढूंढता रहा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली । अब जब चंद्रशेखर कोहाड़ मुलताई में ही मिला तो प्रशासन उसकी हालत देखकर दंग रह गया । आयकर नोटिस पाने वाला शख्स चंद्रशेखर एक मजदूर निकला । उसे खुद ही नहीं मालूम था कि उसके पास ये नोटिस क्यों आया।
बैंक मैनेजर पर लगाए आरोप
चंद्रशेखर ने बताया कि वह 4 साल पहले नागपुर में पेटी ठेकेदारी और दूध का काम करते थे। उस समय वह रोजाना 200 से 300 रुपए बचा लेते थे। उन्होंने बचत करने के लिए श्रीनाथ मंगलम नामक एक बैंक में खाता खुलवाया था। वे बैंक एजेंट के जरिए रोजाना पैसे जमा करते थे। चंद्रशेखर का कहना है कि उनके साथ बैंक मैनेजर ने धोखा किया है। चंद्रशेखर ने बताया कि उनके बचत खाते से उनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं था, इसलिए उन्हें मैसेज भी नहीं आते थे। बैंक एजेंट उनका पासबुक भी अपने पास रखता था। वह रोजाना पैसे लेने के बाद डायरी में साइन करवाता था।
और लोग भी हुए हैं शिकार
चंद्रशेखर अकेले ही इस धोखाधड़ी का शिकार नहीं हुए हैं। उनके साथ नागपुर के 20 और लोग भी धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। फिलहाल, यह पता नहीं चल पाया है कि मजदूर के पास 314 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस कैसे आया। इसकी जांच अभी बाकी है।