
In the poster ,kejriwal is toilet thief and amit shah is electoral muslim
नई दिल्ली (ब्यूरो)। दिल्ली विधान सभा चुनाव की तारीख की घोंषणा के साथ ही बीजेपी और के बीच जुबानाी जंग के अलावा पोस्टर वार शुरू हो गया। चुनावी पोस्टर न केवल दिलकश हैं बल्कि आकर्षक भी है। और चुनावी पोस्टर के जरिये एक दूसरे की न केवल पोल खोल रहे हैं बल्कि एक दूसरे को नीचा दिखाने का सियासी पोस्टर वार से आम वोटर चटकारे ले रहा है। बीजेपी ने आज केजरीवाल को टाॅयलेट चोर बताया तो आप ने अमितशाह को चुनावी मुसलमान बताया।बीजेपी ने केजरीवाल का शीशमहल का पोस्टर जारी किया तो आप ने जवाब में मोदी का राजमहल वाला पोस्टर जारी किया।
चुनावी पोस्टर में नीचता
दिल्ली विधान सभा का चुनाव इस बार बेइमान और ईमानदार के बीच है। उससे पहले लगता है चुनाव तक चुनावी पोस्टर में बीजेपी और आप एक दूसरे को नीचा दिखाने की हद पार कर जाएंगे। वैेसे अभी कांग्रेस की ओर से कोई भी पोस्टर जारी नहीं किया गया है। दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अपने चुनावी पोस्टर में किस पर हमला करता है। उसके सामने आप और बीजेपी दोनों हैं।
केजरीवाल टॉयलेट चोर
दिल्ली विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान होते ही आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर तेज हो गया है। बुधवार को भाजपा ने केजरीवाल से जुड़े 4 पोस्टर शेयर किए। इसमें उन्होंने पूर्व CM को गोविंदा की फिल्म ‘राजा बाबू’ के रूप में दिखाया। वहीं दूसरे पोस्टर में केजरीवाल की तस्वीर के साथ टॉयलेट शीट की फोटो शेयर की और लिखा- टॉयलेट चोर। वहीं अन्य पोस्ट में भाजपा ने आप संयोजक को दुलकर सलमान की फिल्म ‘लकी भास्कर’ के पोस्टर के रूप में दिखाया।
चुनावी मुसलमान और गुंडे
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP और भाजपा में पोस्टर वॉर चल रहा है। चुनावी हिंदू वाले पोस्टर के जवाब में चुनावी मुसलमान का पोस्टर जारी किया है। इसमें अमित शाह को टोपी पहने दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में लिखा है- कभी सोचा है बीजेपी को चुनाव आते ही मुसलमानों की इतनी याद क्यों आती है।
जब दिखने लगी अपनी हार साफ-साफ
इस पोस्टर के जवाब में BJP ने भी एक पोस्टर जारी किया, जिसमें संजय सिंह, आतिशी और राघव चड्ढा को गुंडे दिखाया गया। पोस्टर में लिखा है- जब दिखने लगी अपनी हार साफ-साफ तो चुनाव अधिकारियों को धमकाने लगी AAP।
दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर की शुरुआत 31 दिसंबर को हुई थी। पिछले 9 दिनों में भाजपा ने 20 तो आम आदमी पार्टी ने 8 पोस्टर और एडिटेड वीडियो शेयर किए हैं।दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है।