
In sambhal ,muslim sp leader distributed squirrels and gulal
संभल । संभल में होली के त्यौहार को लेकर तैयारियां चल रही है। वहीं एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। मुस्लिम समाज के लोगों ने होली पर्व को लेकर बाजार में हिंदू दुकानदारों को गुलाब के फूल के साथ होली की पिचकारी एवं रंग बांटकर एकता और भाईचारे का संदेश दिया है।
महिलाओं से आशीर्वाद भी लिया

सपा नेता सईद अख्तर ने संभल की भगवा होली की बात कहते हुए कहा कि मुठ्ठी भर लोग आपस में नफरत फैलाते है, लेकिन संभल में ऐसा नहीं होगा। हम सब किसी भी जाति धर्म के हो, सब एक है और भारत देश के है। लिहाजा यहां होली, ईद और जुमे की नमाज मिलजुलकर मनाते आए है। इस बार भी अमन-चैन के साथ होली पर्व भी होगा और जुमे की नमाज भी संपन्न होगी। संभल के बाजार में पिचकारी, रंग बांटते हुए सपा नेता बोले कि भारत के लोग एक है।
मुट्ठी भर लोग नफरत फैलाते है
उन्होंने कहा कि यहां किसी प्रकार का भेदभाव नहीं है। हां, कुछ मुट्ठी भर लोग नफरत फैलाने की कोशिश जरूर करते है और हमारा काम मोहब्बत देने का है, वो हम सब कर रहे हैं। हमारे देश की पहचान जाति धर्म नहीं, बल्कि हम एक है इससे पहचान रखता है। सपा नेता के रंग-गुलाल और गुलाब पिचकारी वितरण करने के दौरान यहां हिंदूओं में उनके प्रति प्रेमभाव नजर आया।