
Improve ranking by taking action in the points of cm dashborad
रीवा। कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड के एजेण्डा बिन्दुओं में शामिल विभागीय कार्यों में तत्परता से कार्यवाही करें। इन बिन्दुओं पर तीन दिवस में कार्यवाही कर रिपोर्ट ऑनलाइन दर्ज कराएं और विभाग की रैंकिंग में सुधार करें। सीएम डैशबोर्ड के बिन्दुओं की 28 अप्रैल को आयोजित होने वाली समाधान ऑनलाइन बैठक में समीक्षा की जाएगी। डैशबोर्ड में 16 विभागों के 38 बिन्दु शामिल हैं। संबंधित अधिकारी इन पर तत्परता से कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि समाधान ऑनलाइन के एजेण्डा बिन्दुओं में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों का भी तत्परता से निराकरण करें।
तीन दिवस में निराकरण कराएं
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी स्वामी विवेकानंद योजना में लंबित 63 तथा सुदामा प्री मैट्रिक योजना में लंबित 138 छात्रवृत्ति के आवेदन पत्रों का तीन दिवस में निराकरण कराएं। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रीवा तथा जवा आवेदनों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें। इंजीनियरिंग कालेज रीवा में मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के 114
आवेदन दर्ज किए गए हैं। इनमें से 103 में छात्रवृत्ति का भुगतान कर दिया गया है शेष आवेदनों का भी दो दिवस में
निराकरण करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शेष बचे पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक
ग्राम में शिविर लगाएं। आशा कार्यकर्ता को शेष लोगों की सूची देकर 31 मई तक सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड
बनाएं। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल के अनुसार 49586 गर्भवती महिलाओं का पंजीयन हुआ है। इनमें से केवल 32244
महिलाओं का प्रसव शासकीय अस्पतालों में हुआ है। निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम में होने वाले प्रसव की भी जानकारी
पोर्टल में दर्ज कराएं। इस संबंध में लापरवाही बरतने वाले निजी अस्पतालों पर कार्यवाही करें।
पात्र महिलाओं को प्रसुता लाभ दें
तीन दिवस में प्रस्तुत करें। सभी पात्र महिलाओं को प्रसूति सहायता का लाभ देना सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला एवं बाल विकास शिशुओं के वजन तथा लंबाई की माप के शत-प्रतिशत आंकड़े पोर्टल में दर्ज कराएं। गर्भवती
महिलाओं को टीएचआर का वितरण भी संतोषजनक नहीं है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पहड़िया के पोषण
आहार प्लांट से हर माह की 10 तारीख तक सभी आंगनवाड़ी केन्द्र में टीएचआर की आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिला कार्यक्रम
अधिकारी, परियोजना अधिकारी तथा पर्यवेक्षक सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पोषण आहार का नियमित वितरण सुनिश्चित
कराएं। इसमें लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने परियोजना सिरमौर, रायपुर कर्चुलियान तथा
जवा के परियोजना अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।
विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करें
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण सभी छात्रावासों तथा आश्रम शालाओं में शत-
प्रतिशत सीटों में विद्यार्थियों का प्रवेश सुनिश्चित करें। छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति के लंबित सभी आवेदनों का
सत्यापन कराकर तीन दिवस में छात्रवृत्ति का भुगतान कराएं। उप संचालक पशुपालन पशुपालक किसानों को निर्धारित लक्ष्य
अनुसार क्रेडिट कार्ड का सात दिन में वितरण कराएं। इसके लिए बैंकों के साथ संपर्क करके केसीसी के लंबित आवेदनों का
निराकरण करें। कार्यपालन यंत्री पीएचई एकल नलजल योजना तथा समूह नलजल योजना से निर्धारित लक्ष्य अनुसार घरों में
नल कनेक्शन कराएं। सभी अधिकारी सीएम डैशबोर्ड के बिन्दुओं पर तत्परता से कार्यवाही करें।