
Immediately dismiss the minister who insults the army-madhu
बालाघाट। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु भगत ने भारतीय सेना की वरिष्ठ महिला अधिकारी और मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी की आलोचना करते हुए मांग की है कि ऐसे बदजुबान मंत्री को मंत्रीमंडल में एक मिनट भी रहने का हक नहीं है ।उनको तत्काल बर्खास्त कर गिरफ्तार करना चाहिये । क्योंकि इन्होंने सेना का अपमान किया है । साथ ही महिला वर्ग की गरिमा को भी ठेस पहुंचाई है। इसके पूर्व भी यह पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी के कारण इनको मंत्रीमंडल से बाहर किया गया था। विवादित बयान देना उसके बाद माफी मांगना इनकी आदत में शामिल है।
गलत तरह से गिरफ्तार किया गया
शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार विधायक सुनील उइके, सोहन वाल्मिकी, दिनेश जैन, योगेन्द्र सिंह बाबा, देवेन्द्र रामनारायण, निलेश उइके, डॉ. रामकिशोर दोगने, रजनीश सिंह, डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, सचिन यादव, जयवर्धन सिंह, विवेक पटेल के साथ मधु भगत ने भी राज्यपाल से मिलकर विवादित मंत्री को तत्काल बर्खास्त किये जाने का मांग पत्र सौंपा। साथ ही जब वह राज्यपाल के द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे, तब पुलिस द्वारा उनको गलत तरह से गिरफ्तार किया गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि जिस तरह से मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की महिला अधिकारी के विरूद्ध सार्वजनिक मंच से असम्मानजनक भाषा का उपयोग करते हुए बयान दिया है और उन्हें आतंकवादी की बहन जैसे शब्दों से सम्बोधित किया। यह पूरी भारतीय सेना का अपमान है।