
Illegal sand transported to jail
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट।(ब्यूरो)। उमरी के पास चनई नदी घाट, बहाकल नदी घाट, और नंदलेसर्रा घाट से रेत चोरी करते हुए तीन ट्रेक्टर चालकों को अवैध रेत परिवहन करते कटंगी पुलिस ने पकड़ा। तीनों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे। तीनों ने स्वीकार किया कि वे रेत बेचने के लिए ले जा रहे थे। अवैध रेत का परिवहन करने वालो तीनों आरोपियों केा पुलिस ने जेल भेज दिया।
किसी के पास वैध दस्तावेज नहीं
ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 50ए, 5426 का चालक कृष्णा सेंड्रे उमरी निवासी ने पुलिस को बताया कि वो रेत बेचने उमरी बस्ती जा रहा था। वहीं दूसरा मामला बहाकल नदी घाट का है। ग्राम नंदलेसरी के पास ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 50ए 4892 को अवैध रेत ले जाते चालक झुम्मर सिंह बिसेन ग्राम बहाकल निवासी के पास भी कोई दस्तावेज नहीं था। वह भी चोरी की रेत कटंगी बेचने जा रहा था। तीसरी कार्यवाही सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17केएम 9049 को नदी पुल के समीप पुलिस ने पकड़। चालक सचिन सहार सिंघोडी निवासी भी रेत कटंगी बेचने जा रहा था। तीनों के खिलाफ पुलिस ने खनिज नियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया। जहां तीनों को न्यायालय ने जेल भेज दिया।जब्तशुदा ट्रैक्टर थाना परिसर में खड़ा है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।