
IG DIG and SP out on buggy
बालाघाट। पांच दिवसीय होली पर्व के तीसरे दिन 15 मार्च को पुलिसकर्मियों ने होली मनाई। पुलिसकर्मियों ने डीजे और ढोल की आवाज पर जमकर डांस किया। जिसमें अधिकारी भी पीछे नहीं रहे। इसके अलावा नगर के सभी थानों और चैकियों में पुलिसकर्मियों ने होली मनाई।इस दौरान महिला पुलिसकर्मी ने जमकर होली खेली और होली गीतों पर नृत्य किया।
इससे पूर्व पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को आवास से डीजे की धुन पर बग्गी से लेकर पुलिस लाईन पहुंचे। बग्गी में आईजी संजय कुमार, डीआईजी मुकेश कुमार श्रीवास्तव और एस.पी नगेन्द्रसिंह और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस लाईन में पुुलिस की होली के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। एक तरफ डीजे तो दूसरी तरफ ढोल बज रहा था। यहां बारी बारी से आईजी, डीआईजी और एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाकर उन्हें होली की बधाई दी तो अधिकारियों ने पुलिसकर्मियांे को गुलाल लगाया।पुलिस होली का आयोजन कोतवाली में किया गया।