
If you want well water then pay tax
बालाघाट। जनपद पंचायत बालाघाट के तहत ग्राम पंचायत सकरी के अधीनस्थ ग्राम तीनगढ़ी में सरंपच और सचिव ने ग्रामीणों को नोटिस दिया है कुंए का पानी चाहिए तो टेक्स दें। टेक्स नहीं देने वाले कुंए से पानी नहीं ले सके इसलिए कुंए में बाल्टी से पानी खींचने के लिए जो ग्रील लगी थी उसे सरपंच औरसचिव ने मिलकर निकलवा दिया है।
ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की दिक्कत
मरम्मत के नाम पर्र इंट की दीवार खडी करके कुंए की दीवार उंची कर दी गई है। ऐसे में ग्रामीणों के सामने अब पानी को लेकर दिक्कते बढ़ गई है। बीते 28 दिसंबर को ग्राम पंचायत सकरी के सरपंच सचिव ने तीनगड़ी ग्राम के 5 ग्रामीणों को कुआं में मोटर लगाने के विषय में नोटिस दिया था। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच, सचिव ने नोटिस देकर कहा कुंए से पानी निकालने वालों को टेक्स देना पड़ेगा। जबकि इस गांव में पानी के लिए एक मात्र कुंआ ही है। यह कुंआ गांव में बहुत पुराना है। अब सर्दी के मौसम में ग्रामीणों के समक्ष समस्या खड़ी हो गयी है कि पानी कहां से लाया जाए।
दोहरा नजरिया
यह हैरानी वाली बात है कि सरकार खेत में जो कुआ है वहां मोटरपंप लगाकर सिंचाई करने की अनुमति दे रखी है। लेकिन आदिवासी गांव तिनगड़ी में कुंआ में मोटर पंप लगाने की मनाही है। दूसरी तरफ सकरी पंचायत में निर्माणाधीन कूप से खेतों में पानी सिंचाई की अनुमति है।