
I will stay in jail after eating,dal,chapati and chutney- chaitanya
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को कम से कम दो माह अभी बेल मिलने की संभावना नहीं है। चैतन्य बघेल 4 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रायपुर सेंट्रल जेल में रहेंगे। प्रवर्तन निदेशालय को 60 दिन के अंदर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करनी होगी। जब तक चार्ज शीट दाखिल नहीं हो जाता तब तक जमानत याचिका दाखिल नहीं की जा सकती। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज बंद है।
जेल से निकल ही आऊंगा
चैतन्य बघेल के वकील फैजल के मुताबिक चैतन्य को कोई टेंशन नहीं है। चैतन्य का कहना है जेल में खाने पीने की चिंता नहीं है। किसान का बेटा हॅूं। धूप,बरसात और ठंड में काम किया हूं। रहने की भी दिक्कत नहीं। दाल,रोटी और चटनी भी मिलेगी तो खा लूंगा। एक डेढ़ साल में जेल से निकल ही आऊंगा।
फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा
चैतन्य बघेल को ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने के बाद 4 अगस्त को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से उनकी ज्यूडिशियल रिमांड बढ़ाने की मांग की जा सकती है। यह कोर्ट पर निर्भर करेगा न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ाना है या नहीं।
ED का आरोप तथ्यहीन
फैजल रिजवी ने कहा कि ईडी की रिमांड एप्लिकेशन में लगाए गए कई आरोप तथ्यहीन हैं। ईडी ने कहा कि चैतन्य ने एक ज्वेलर से 5 करोड़ का बिना ब्याज के लोन लिया। जबकि ईडी के पास फरवरी 2025 से सारे दस्तावेज हैं कि चैतन्य ने उस लोन पर ब्याज समेत भुगतान किया है।
ED का यह है आरोप
ED के अनुसार, लीकर स्कैम में पूछताछ में शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू ने EOW को बयान दिया था कि, उसने और चैतन्य बघेल ने मिलकर 1000 करोड़ से ज्यादा घोटाले की रकम को हैंडल किया। यह कैश अनवर ढेबर ने दीपेन चावड़ा को पहुंचाया। यह पैसा बाद में राम गोपाल अग्रवाल को दिया गया।इसकी व्यवस्था चैतन्य बघेल के साथ मिलकर की गई और चैतन्य बघेल के कहने पर 1000 करोड़ में से 100 करोड़ नकद केके श्रीवास्तव को दिया गया। पप्पू बंसल ने पूछताछ में ये भी स्वीकार किया है कि शराब घोटाले से उसे 3 महीने में 136 करोड़ रुपए मिले हैं। अनवर ढेबर और नीतेश पुरोहित के बीच चैट में हुई बातचीत में इसकी जानकारी है।