
I will fal and die in the temple itself
मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा अब उनके दरोगा भी आम व्यक्ति से बोलने लगे हैं। गुंडई पर उतर आए हैं। सरे आम आम लोगों को पीटने की बात करने लगे हैं। मिर्जापुर में दरोगा ने विंध्याचल धाम के तीर्थ पुरोहित को फोन पर धमकाया। इसका ऑडियो सामने आया है। जिसमें अष्टभुजा देवी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दरोगा राजेश कुमार मिश्र तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई सोनू को फोन कर धमकी दे रहे हैं। दरोगा ने कहा- मंदिर व्यवस्था में जो भी बाधा उत्पन्न करेगा, उसे मंदिर के अंदर ही गिराकर पीटेंगे। दीपू गिरि को समझा देना। नहीं मैं आकर सही कर दूंगा।
तीर्थ पुरोहित ने कुछ लोगों को जबरन निकास दरवाजे से प्रवेश कराया था। ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें रोका तो उन्होंने इस नियम विरुद्ध कार्य को अपना अधिकार बताते हुए आगे भी ऐसा करने की बात कही। शनिवार को वायरल ऑडियो को संज्ञान में लेकर एसपी अभिनंदन ने सीओ सिटी को जांच सौंपी है।फोन पर धाम प्रभारी राजेश कुमार मिश्र ने दीपू गिरि के भाई सोनू से कहा-दीपू गिरि कौन है, कह दीजिए दिमाग खराब होगा तो हम सही कर देंगे। हमारे जवानों से उलझेंगे तो हम औकात में ला देंगे दो मिनट में।