
I am your father speaking -BJP MP said
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर लोकसभा से बीजेपी सांसद भोजराज नाग ने ठेकेदार से फोन पर गाली-गलौज की है। ठेकेदार को गाली देते हुए कहा कि अबे मैं तेरा बाप बोल रहा हूं। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। सांसद ने कहा कि मुझे गाली दी, इसलिए मैंने भी गालियां दी।
सांसद को शोभा नहीं देता
पूर्व CM भूपेश बघेल ने कहा ये कांकेर के सांसद महोदय भोजराज नाग हैं। उन्हें कोई व्यक्ति फ़ोन पर गाली दे रहा है। उनकी नाराज़गी स्वाभाविक है। सांसद का ऐसा अपमान नहीं होना चाहिए। क्या सांसद को भी संयम नहीं रखना चाहिए, बेवजह किसी का बाप बनकर मां की गाली देना भी सांसद को शोभा नहीं देता।
दाढ़ी-बाल से कोई सनातनी नहीं बनता
वहीं इस पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि खाली धोती कुर्ता पहनने से और दाढ़ी-बाल बढ़ाने से कोई सनातनी नहीं बनता। मन और कर्म से भी सनातनी होना जरूरी है। कांग्रेस के सांसदों ने पैंट शर्ट पहनकर भी ऐसा व्यवहार शायद ही किसी से किया होगा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोमवार को सांसद भोजराज नाग रावघाट माइंस के कार्यक्रम में भैंसगाव पहुंचे थे। सांसद से ग्रामीणों ने सरकारी काम के पैसे नहीं मिलने की शिकायत की। ग्रामीणों ने शिकायत में बताया कि, करीब एक साल पहले लोक निर्माण विभाग का काम हुआ है, जिसमें ट्रैक्टर से हुए कार्य का पैसा अब तक बकाया है।
सांसद ने कहा कौन बौल रहे हो
ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार अजय साहू से बात करने पर उल्टा सीधा बात करता है। ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद ने फोन लगाकर बात कराने कहा। इस दौरान सांसद ने कहा कौन बौल रहे हो, ग्रामीणों का पैसा क्यों नही दे रहे हो। इस पर फोन में दूसरी ओर मौजूद ठेकेदार अजय साहू भड़क गया। कहने लगा कौन बोल रहा है बे। इसके बाद गाली गलौज करते कहा तू कौन होता है, मुझे पैसा देने बोलने वाला। इस दौरान अचानक सांसद गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगे।इस दौरान फोन काटने के बाद में ग्रामीणों से रावघाट थाने में शिकायत दर्ज कराने कहा। सांसद ने कहा कि, मैं एसपी से बात करता हूं। इसके होश ठिकाने आ जाएंगे। शिकायत में मेरा नाम लिखना है कि मैं बोला हूं।
आरोपी गिरफ्तार
रावघाट थाना प्रभारी सोमेंद्र बघेल ने कहा जेसीबी मालिक ने सांसद से ठेकेदार द्वारा गाली गलौज कर धमकी देने की शिकायत की है। ग्रामीणों ने ठेकेदार अजय साहू के खिलाफ FIR दर्ज कराई। पुलिस ने सांसद के फोन करने और ग्रामीणों की शिकायत के बाद आरोपी अजय साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।रावघाट पुलिस ने बताया कि ठेकेदार अजय साहू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने ठेकेदार को जमानत दे दी है। वहीं पुलिस पूरे विवाद को लेकर मामले की जांच कर रही है।