
मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आता जा रहा है। सियासी आरोप तेज होने लगे हैं। शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सांवत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी के चुनाव लड़ने पर सवाल करते हुए कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है। शाइना ने भी उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महिला हूं, माल नहीं।
असली माल चलता है
शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सावंत ने महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार अमीन पटेल के लिए प्रचार करते समय कहा था कि उनकी हालत देखिए वो जिदंगी भर भारतीय जनता पार्टी में रहीं और उनको टिकट शिंदे सेना से मिला। यहां पर इम्पोर्टेड नहीं चलेगा। यहां पर इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है। हमारे यहां पर असली माल चलता है। अमीन पटेल ही असली उम्मीदवार हैं।
अब शिंदे की पार्टी में
मशहूर फैशन डिजाइनर और भाजपा की दिग्गज नेता शाइना एनसी ने इसी सप्ताह विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन भाजपा छोड़ एकनाथ शिंदे की शिवसेना ज्वाइन की है और एकनाथ शिंदे ने उन्हें मुंबा देवी सीट से उम्मीदवार बनाकर उतारा है। इस सीट पर शाइना का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा उम्मीदवार अमीन पटेल से होगा।
शाइना ने किया पलटवार
शाइना एनसी ने सख्त लहजे में कहा एक सक्षम महिला एक पेशेवर महिला जो अपने दम पर 20 साल से राजनीति में हैं। आप उसके लिए माल जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। उससे हर कोई समझ सकता है कि आपकी मानसिक स्थिति क्या है। महाराष्ट्र की महिलाएं कभी भी ठाकरे ग्रुप को वोट नहीं देंगी। अगर आप महिलाओं का सम्मान करेंगे तो आपका भी सम्मान होगा। शिवसेना यूबीटी के सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि पिछले 50 साल के करियर में ऐसा कोई पुरुष नहीं होगा, जो महिलाओं का मेरे जितना सम्मान करता हो। मैं कभी भी किसी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करता हूं। बाकी सवाल उस बयान के बारे में है वो हिंदी में बयान है। माल शब्द को अंग्रेजी में कहा जाता है। शायना एनसी मेरी पुरानी दोस्त हैं। वे मेरी दुश्मन नहीं हैं।