
Hyderabad defeated rajasthan by 44 runs
हैदराबाद । सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL-18 में जीत से शुरुआत की है। टीम ने रविवार के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया।दुबे-हेटमायर की फिफ्टी पार्टनरशिप, जम्पा ने 22 रन दिए 18वें ओवर में शिमरोन हेटमायर और शुभम दुबे ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली है। दोनों ने एडम जम्पा के इस ओवर से 22 रन बनाए। लगातार दूसरे ओवर में 22 रन आए हैं।17वें ओवर में शुभम दुबे ने पैट कमिंस के ओवर में तीन छक्के मारे। उन्होंने पहली, 5वीं और छठी बॉल पर सिक्स लगाए। इस ओवर से 22 रन आए।
स्कोर 200 पार पहुंचाया
हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड में 286 रन का स्कोर बनाया। फिर राजस्थान को 242 रन के स्कोर पर रोक दिया। सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके।RR की ओर से ध्रुव जुरेल ने 70 रन और संजू सैमसन ने 67 रन की पारियां खेलीं। फिर शिमरोन हेटमायर (42 रन) और शुभम दुबे (34 रन) ने फिफ्टी पार्टनरशिप करके स्कोर 200 पार पहुंचाया, लेकिन टीम को जिता नहीं सके।
यशस्वी एक रन बनाकर आउट हुए।
IPL करियर का पहला शतक
SRH की ओर से ईशान किशन ने 106 रन बनाए, उन्होंने 45 बॉल पर अपने IPL करियर का पहला शतक लगाया। ट्रैविस हेड ने 67, हेनरिक क्लासन ने 34, नीतीश रेड्डी ने 30 और अभिषेक शर्मा ने 24 रन बनाए। राजस्थान से तुषार देशपांडे ने 3 और महीश तीक्षणा ने 2 विकेट लिए।
हैदराबाद-राजस्थान मैच का स्कोरबोर्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी। इम्पैक्ट सब्सिट्यूट : सचिन बेबी, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, एडम जम्पा और वियान मुल्डर।
राजस्थान रॉयल्स: रियान पराग (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी।