
What are you looking for on google with muskan and sahil
मेरठ । ऐ मुहब्बत तेरे नाम पर रोना आता है। सच यही है। मेरठ में प्रेमी के साथ अपने पति का खौफनाक तरीके से मर्डर की साजिश में शामिल मुस्कान के रौंगठे खड़े कर देनी वाली कहानी का सच, दिल को दहला देता है। मेरठ में प्रेम में दीवानी मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या कर हनीमून मनाने प्रेमी के साथ चली गयी। नाम मुस्कान, लेकिन अपने पति की हत्या करते वक्त उसके चेहरे पर दरिंदगी के भाव हैरान करता है। बड़ी बेरहमी से पति के शव को प्रेमी के साथ मिलकर 15 टुकड़े करने में मदद की,यह नये दौर में सात फेरे की उलझी गांठ का रौंगठे खड़े कर देने वाला हादसा है। लव जिहाद की कहानी देश में आए दिन सुर्खियां बनती है। लेकिन इतनी भयावह नहीं। साहिल शातिर दिमाग का प्रेमी है,जिसने हत्या से पहले हत्या की कहानी को उलझा देने के लिए तंत्र मंत्र की शक्ल में तब्दील कर दिया है। ताकि पुलिस की तफ्तीस उलझ कर रह जाए।
पहली मुहब्बत का मर्डर
मुस्कान ने मर्चेट नेवी में सर्विस करने वाले सौरभ रस्तोगी से सन् 2016 में प्रेम विवाह किया था। और उसने नौ साल बाद एक दूसरे प्रेम के चक्कर में अपने पहली मुहब्बत का मर्डर कर दिया। जबकि मुस्कान से शादी के लिए सौरभ ने अपने घर परिवार से झगड़ा भी किया था। जिसके लिए सौरभ अपने घर परिवार के खिलाफ गया वही मुस्कान अपने पति के मारने के लिए नीद नहीं आती का बहाना बनाया। खुद को एनजाइटी है बताया। डाॅक्टर की पर्ची में नींद की गोली उसी ने लिखी गूगल से सर्च करके। और उस नींद की गोली का इस्तेमाल अपने पति सौरभ को मारने के लिए मुस्कान ने किया। उसे मारने के लिए बाजार से चाकू खुद खरीद कर लाई। साहिल के प्यार में इतनी दिवानी हो गयी मुस्कान की सात फेरे की लाज भी उसने नहीं रखी।
कई रहस्यमयी आकृतियां
उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का मुख्य आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। उसके घर की दीवारें अब भी कई राज छिपाए हुए हैं। यह वही घर है, जहां साहिल सौरभ की निर्मम हत्या के बाद उसका सिर और दोनों हाथ बैग में रखकर लाया था। पुलिस जब इस घर की तलाशी लेने पहुंची, तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था। घर की दीवारों पर स्केच पैन से बनाई गईं कई रहस्यमयी आकृतियां मिलीं।
तंत्र-मंत्र से जुड़ा विशाल चित्र
इनमें भगवान भोलेनाथ की तस्वीरें प्रमुख थीं, जो साहिल के मानसिक और धार्मिक झुकाव को दर्शा रही थीं। इसके अलावा, एक बड़े हिस्से में तंत्र-मंत्र से जुड़ा विशाल चित्र भी नजर आया, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि साहिल इन क्रियाओं में रुचि रखता था। अंग्रेजी में लिखे कुछ वाक्य भी उसकी मानसिक स्थिति को दर्शा रहे थे, जिन्हें देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
पति की 15 बोटियां की
मेरठ में लव मैरिज करने वाली पत्नी ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर उसके शव के साथ भी दरिंदगी की उसे 15 बोटियों में काट डाला और सीमेंट के ड्रम में जमा डाले। वहीं आरोपी साहिल के घर से कुछ ऐसी ऐसी तस्वीरें मिली है इसके अलावा सीमेंट नमक और बिल्ली मिलने से हत्या में तंत्र मंत्र विद्या जादू टोना का भी एंगल सामने आ रहा है. क्योंकि सौरभ के पिता पहले से ही जादू टोना तंत्र मंत्र करते थे और सौरव ने भी अपने तांत्रिक की तरह बाल बढ़ा कर रखे थे। पुलिस ने आशंका व्यक्त की है कि तंत्र मंत्र जादू टोना में भी हत्या एंगल से भी जांच की जा रही है।
वकीलों में भारी रोष
हैरानी वाली बात है कि अपने प्रेमी साहित के साथ मिलकर मुस्कान ने बड़ी बेरहमी के साथ सौरभ की हत्या कर दी। नाम मुस्कान लेकिन चेहरे पर जरा भी मुस्कान नहीं।इंदिरा नगर जहां मुस्कान रहती थी, दहशत का माहौल है। मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी। इसके बाद हिमाचल प्रदेश घूमने निकल गई।कमरे की फर्श पर इधर-उधर शराब और बीयर की कई बोतलें बिखरी मिलीं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले या बाद में साहिल और उसके साथियों ने मदिरा का सेवन किया होगा। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि हत्या के पीछे कोई तांत्रिक कारण था या यह केवल अवैध संबंध का ही मामला था।
पुलिस टीम ने घर की गहन जांच-पड़ताल के बाद उसे सील कर दिया है। इस हत्याकांड से जुड़े अन्य सबूतों को भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे इस जघन्य अपराध के पीछे की सच्चाई पूरी तरह सामने आ सके। पुलिस साहिल से ओर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है, ताकि हत्या की असली वजह सामने आ सके। वहीं, इस हत्याकांड को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है।
मर्डर का नयाब तरीका
मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या कर उसकी शव को ठिकाने लगाने का नयाब तरीका ढूढा। एक प्लास्टिक के ड्रम में शव को टुकड़े कर सीमेंट और बालू मिला कर भर दिया। उस प्लास्टिक के ड्रम में शव सीमेंट के साथ मिलकर पत्कार हो गया। प्रेमी,पति और प्रेमिका की उम्र से ऐसा नहीं लगता कि उनके इरादे इतने खतरनाक हो सकते हैं। 26 साल की मुस्कान ने अपने 28 वर्षीय प्रेमी साहिल के साथ मिलकर 29 साल के पति सौरभ की हत्या कर दी थी। आरोपियों ने शव को कटर की मदद से चार टुकड़ों में काटा और एक ड्रम में भरकर सीमेंट से सील कर दिया। इसके बाद मुस्कान और साहिल हिमाचल प्रदेश की वादियों में घूमने निकल गए। वहां के एक मंदिर में दोनों ने शादी की और साथ-जीने मरने की कसमें खाईं।