
Husband society does not need to be afraid of blue tank
नई दिल्ली (ब्यूरो)। इस समय सोशल मीडिया पर नीली टंकी को लेकर कई तरीके के फनी जोक्स आ रहे हैं। कहीं पत्नी शाॅपिंग में एक नीली टंकी और दो बोरी सीमेंट की बात कर रही है तो पति एक डबल डोर का फ्रिज और बड़ा सूटकेश खरीदने की बात कर रहे हैं। कहीं दामाद ससुर से दहेज में कई सारे सामान मांग रहा है तो लड़की एक नीली टंकी और दो बोरी सीमेंट मांग रही है। अशोक नगर में यातायात पुलिस ने अवैध अतिक्रण हटाने के दौरान नीली टंकी जब्त की तो सोशल मीडिया में यूजर्स तरह तरह के टिप्पणी करने लगे। वहीं पुलिस कह रही है नीली टंकी से पति समाज को डरने की जरूरत नहीं।
पोस्ट वायरल हो रहे
अशोक नगर में यह कार्रवाई मेरठ में हुई एक घटना के बाद सोशल मीडिया पर नीली टंकियों को लेकर चल रहे मज़ाक के बीच हुई। मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और शव को टंकी में छिपा दिया था। इसके बाद से ही नीली टंकी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट्स और पोस्ट वायरल हो रहे हैं।
पुलिस ने वसूला जुर्माना
दरअसल, अशोकनगर शहर में सड़कों पर जाम की समस्या बढ़ रही थी। इसे देखते हुए यातायात विभाग और नगर पालिका ने मिलकर अस्पताल चौराहे से तहसील की ओर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान यातायात विभाग ने नो पार्किंग में खड़े 12 वाहनों और 10 दुकानों के चालान काटे। इनसे 12,600 रुपये का समन शुल्क वसूला गया।
‘पति समाज को डरने की जरूरत नहीं’
यातायात विभाग की टीम ने दुकानों के बाहर रखा सामान भी जब्त किया। इसी कार्रवाई में एक दुकान के बाहर रखी नीली टंकियों को भी जब्त कर लिया गया। नीली टंकियों को जब्त करने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पति समाज को डरने की जरूरत नहीं, पुलिस ने नीली टंकियों को जब्त कर लिया है।’
सोशल मीडिया पर मौज ले रहे यूजर
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिस नीली टंकी का देश में भोकाल है, उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।’ यह घटनाक्रम सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है। लोग इसे मेरठ की घटना से जोड़कर देख रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स और चुटकुले बना रहे हैं।