
Husband attacked the wifes affair with milkman in suspicion
बिलासपुर। बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां तालापारा में दूध बेचने आए युवक पर एक अन्य युवक ने चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो फुटेज अब सामने आ चुका है।
लहूलुहान होकर गिर पड़ा
जानकारी के मुताबिक पिरैया निवासी जयपाल रोज़ाना की तरह तालापारा में दूध बेचने आया था। इसी दौरान तालापारा निवासी मोहम्मद मोबिन ने उस पर अचानक धारदार चापड़ से हमला कर दिया। मोबिन ने जयपाल के सिर और गर्दन पर कई बार वार किए जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
पत्नी से अवैध संबंध हैं
बताया जा रहा है कि आरोपी मोबिन को शक था कि जयपाल के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं और इसी वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। इसी शक में मोबिन ने वारदात को अंजाम दिया। गंभीर रूप से घायल जयपाल को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी मोबिन को शक था कि उसकी पत्नी और जयपाल के बीच अवैध संबंध हैं। करीब डेढ़ महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़ मायके चली गई थी। उसी शक में मोबिन ने खौफनाक कदम उठाया। वारदात के बाद मोबिन अपनी पत्नी के घर की ओर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने वक्त रहते उसे पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे को कारवाई की जा रही है…