
Hundreds of teak trees were cut illegally
बालाघाट। लामता क्षेत्र के सकरी ग्राम मे अवैध तरीके सें भूमि स्वामी टीकाराम बघेल ने राजस्व भूमि में लगे सागौन के सेकड़ों पेड़ों को कटवा दिया। राजस्व विभाग को इसकी भनक तक नही लगी।मामला सुर्खियों में आने पर संबधित क्षेत्र के पटवारी ने सागौन का पंचनामा तैयार कर लामता तहसील न्यायालय में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है।
दस्तावेज मंगाए गए
भूमि स्वामी द्वारा ग्राम पंचायत सकरी के राजस्व क्षेत्र में नदी किनारे मौजूद सैकडों वृक्षों पर कटरमशीन चलवाकर वृक्षों को धाराशाही कर दिया गया। सूचना पर पटवारी अरूनेश चैबे ने बताया कि भूमि स्वामी से कटाई संबंध में वैध दस्तावेज मंगवाये गये है। उक्त राजस्व क्षेत्र में 03 खसरे आते है और 20 से 25 दिन पहले से कटाई की जा रही है। तहसीलदार दशवंत सिंह ने दस्तावेंज मंगाये हंै। तहसीलदार ने कहा कि भूमि स्वामी द्वारा अभी वैध दस्तावेंज पेश नही किये गये है। जाचं की जा रही है। यदि बिना अनुमति के पेड़ों की कटाई पाई जाती है तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। बताया जा रहा है कि यहां एक खसरे में 45 पेड़ और दूसरे खसरे में 74 सागौन के हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई की गई है। जिसकी अनुमति भूमि स्वामी में पास नहीं है। जिसे लेकर राजस्व अमले में हड़कंप मचा हुआ है और जांच का हवाला दिया जा रहा है।