
Huge sack in chandan river
बालाघाट । मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड कंटगी एवं वारासिवनी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत जल संरक्षण और संवर्धन के लिऐ जरामोहगांव और अंसेरा के बीच सोमवार को चंदन नदी में लगभग 320 बोरीयों का विशाल बोरी बंधान कर जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। बंधान के पश्चात जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के दौरान कटंगी विधायक श्री गौरव सिंह पारधी ने कहा कि आज जन अभियान परिषद द्वारा जल के संरक्षण और संवर्धन के लिए जो पहल की जा रही है यह कार्य समुदायिक सहभागिता के साथ सबके लिए प्रेरणादायक कार्य है।
जल स्तर में पानी का संचय
छोटे-छोटे बोरी बंधानों से भूमिगत जल स्तर में पानी का संचय होकर रेत के माध्यम से जमीन के नीचे जाकर जल स्तर तो बढ़ेगा ही साथ में मृदा अपर्दन के लिए भी सहायक सिद्ध होगा और दोनों किनारों में पौधारोपण करने से यह काम बहुत अच्छा होगा। विकासखंड समन्वतयक भगत ने कहा कि विकासखंड कंटगी और वारासिवनी एवं कटंगी में जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 75 स्थानों पर बोरी बंधान और सोख्ता गड्डे का निर्माण कर अपने स्थानों में संगोष्ठी चौपाल बैठक रैली चर्चा और ग्रामीण लोगों को शपथ दिलाकर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर संकल्प पुरा किया है । इस वर्ष भी सभी परामर्शदाता , नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारी, प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत समाज कार्य में स्नातक और स्नातकोत्तर के सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा यह संकल्प पूरा करने हेतु प्रोत्साहित कर रहे है ।