
How much viral girl monalisa earns in 30 days,will be shocked
राष्ट्रमत न्यूज,नई दिल्ली(ब्यूरो)। महाकुंभ से वायरल हुई मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है।कभी संगम पर बैठकर माला बेचने वाली मोनालिसा म्यूजिक वीडियो और ब्रांड एंडोर्समेंट्स के जरिए लाखों रुपये कमा रही है। उनकी लाइफस्टाइल और कमाई को देखकर सोशल मीडिया पर लोग भी हैरान है। आए दिन उनका कोई न कोई वीडियो इंटरनेट पर सनसनी फैला ही देता है तो फैंसी भी उनकी एक झलक पाने के लिए इंतजार करते रहते हैं।
म्यूजिक वीडियो से आई पापुलैरिटी
हाल ही में मोनालिसा का पहला म्यूजिक वीडियो सादगी रिलीज हुआ।यू ट्यूब पर अपलोड होते ही तहलका मचा दिया। जिसमें उनके साथ अभिनेता उत्कर्ष सिंह नजर आएण् रिलीज के कुछ ही घंटे में गाना वायरल हो गया और मोनालिसा फिर से चर्चा का विषय बन गईण् म्यूजिक वीडियो की सफलता के बाद मोनालिसा ने ब्रांड प्रमोशन में भी कदम रख दिया है। अब वह एक बड़े ज्वैलरी ब्रांड की एंबेसडर बन चुकी है। इसके लिए उन्हें 15 लख रुपये मिले थे।
इनकम पर दिया था दिलचस्प जवाब
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में जब मोनालिसा से उनकी कमाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सादगी से जवाब दिया कि बाबा महाकाल और गंगा मैया की कृपा है कि थोड़ा बहुत आ रहा है। अगर लोगों की बात सच हो जाए और करोड़ों आए तो अच्छा है। म्यूजिक वीडियो और एंडोर्समेंट से वायरल गर्ल मोनालिसा की 30 दिनों की कमाई लाखों तक पहुंच चुकी है। महाकुंभ से वायरल होकर सुर्खियों में आई यह लड़की अब इंडस्ट्री की नई सेंसेशन बन चुकी है।
सोशल मीडिया पर फैंस का प्यार
मोनालिसा के इंटरव्यू क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैंण् फैंस उन्हें जमीन से जुड़ी हुई और मेहनती लड़की बता रहे हैं।मोनालिसा के फैंस उसके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं।गाना रिलीज होने के बाद से ही दर्शक चाहते हैं कि वह फिल्म और वेब सीरीज में भी नजर आएं। उनके विश्वास और सादगी को देखते हुए कई लोगों का मानना है कि उनका इंडस्ट्री में उनका भविष्य काफी उज्जवल है।