
High court directed to file fir against minister vijay shah
भोपाल/जबलपुर। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल कुरैशी सोफिया पर दिये गये बयान पर हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने डीजीपी को चार घंटे के अंदर विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। वहीं पूरे देश भर में विपक्ष विजय शाह के बयान पर बीजेपी को घेर रही है। भोपाल में काग्रेस विजय शाह के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने थाने पहुंच गयी है। इंदौर की पार्षद ने विजय शाह के चेहरे पर कालिख पोतने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोंषणा की है।
यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहटकर ने X पर लिखा- यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा ऐसे बयान दिए जा रहे हैं जो महिलाओं के प्रति अपमानजनक और अस्वीकार्य हैं। यह न केवल हमारे समाज में महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि राष्ट्र की उन बेटियों का भी अपमान है जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। प्रिय कर्नल सोफिया कुरैशी इस राष्ट्र की गौरवशाली बेटी हैं, देश से प्यार करने वाले सभी भारतीयों की बहन है, जिसने साहस और कर्तव्यनिष्ठा से देश की सेवा की है। उनकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व क्षमता का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। कर्नल सोफिया जैसी बहादुर महिलाओं पर पूरा देश गर्व करता है और उनके प्रति ऐसे अपमानजनक बयानों की कड़ी निंदा होनी चाहिए।
सोफिया के पोस्टर का दूध से अभिषेक
इससे पहले इंदौर में महिला कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। सेवादल ने कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। रतलाम में पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। खंडवा, श्योपुर, भिंड और नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में मंत्री विजय शाह पर एफआईआर और इस्तीफे की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया है।
विजय का मुंह काला करो 51 हजार ले जाओ
इंदौर की पार्षदयशस्वी पाटीदार ने विजय शाह के चेहरे पर कालिख पोतने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोंषणा की है। यशस्वी पाटीदार ने कहा, मंत्री शाह ने जो बयान दिया, वो बेहद शर्मसार करने वाला है। ये ऑपरेशन सिंदूर में मुख्य भूमिका निभा रहीं कर्नल सोफिया का अपमान है। सोफिया के परिवार की तीन पीढ़ी हमारे देश की सुरक्षा कर रही है और मंत्री जी केवल धर्म के आधार पर इस तरह के बयान दे रहे हैं।
मुस्लिम समाज ने दिया ज्ञापन
भोपाल में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता अनवर पठान ने कहा, सेना और देश की बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी पर अनर्गल टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोही की FIR दर्ज होनी चाहिए। पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया है। !
सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाएंगे
यूपी के पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की बात कही है। उन्होंने एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।
उन्हीं की बहन भेजकर
दरअसल, मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा था- जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। उन्होंने यह बयान रविवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में दिया था।
शाह को पार्टी से निष्कासित करें
मुरैना कांग्रेस विधायक दिनेश गुर्जर ने वीडियो जारी कहा, भाजपा के नेता और मंत्री देश के सगे नहीं हैं। ऑपरेशन सिंदूर में सेना ने भारत की बेटी को आगे किया। पूरे देश को उस पर गर्व है और भाजपा के मंत्री विजय शाह उस बेटी का अपमान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगर देश के हित में सोचते हैं तो मंत्री शाह को पार्टी से निष्कासित करें।
मंत्री शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में मंत्री विजय शाह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत को कार्यवाही में लिया है। सेना का अपमान कांग्रेस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। गुरुवार को प्रदेश के हर थाने में कांग्रेस विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने जाएगी। देशद्रोह और जो भी धाराएं लग सकती हैं, उनके तहत मामला दर्ज कराया जाएगा।
किसी को देश की बेटी पर बोलने का हक नहीं
मंत्री विजय शाह के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व बहुत ही संवेदनशील है। अगर इस प्रकार की कोई भी घटना होती है तो उस पर तत्काल उचित बातचीत जो होनी चाहिए, वो हुई है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह इस देश की बेटी पर कुछ बोले।
विजय शाह को लेकर कई बातें
- रतलाम में कोर्ट चौराहे पर युवा कांग्रेस ने जैसे ही मंत्री विजय शाह का पुतला जलाने की कोशिश की, पुलिस से उनकी झड़प हो गई।
- कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विजय शाह रतलाम के प्रभारी मंत्री हैं, उन्हें यहां घुसने नहीं दिया जाएगा। वह आएंगे तो उनके चेहरे पर कालिख पोती जाएगी।
- लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ट्वीट किया- मंत्री को अभी तक बर्खास्त नहीं किया गया है। क्या भाजपा विजय शाह से सहमत है?
- कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने और उनके खिलाफ देशद्रोह सहित कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।