
Hidmas partenr kanna eifht lakh prize naxali tekilled
राष्ट्रमत न्यूज,बीजापुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सरकार और सुरक्षा बलों का एक्शन लगातार जारी है। जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में चलाए जा रहे संयुक्त सर्च अभियान के दौरान बटालियन नंबर 1 की कंपनी 2 के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को ढेर कर दिया है। बताया जाता है सोढ़ी नक्सल लीडर माड़वी हिड़मा का सबसे करीबी साथी था।इस पर सरकार ने आठ लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। सर्चिंग के दौरान उसका शव और 303 राइफल बरामद हुआ है।
सर्चिंग के दौरान उसका शव और 303 राइफल बरामद हुआ है।
माओवादियों की सूचना मिली
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में माओवादी कैडर की गतिविधियों की सूचना मिली थी। जिस पर डीआरजी बीजापुर डीआरजी दंतेवाड़ा, एसटीएफ, कोबरा 202, कोबरा 210 और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को 4 जुलाई से सर्च आपरेशन पर भेजा गया था।
तलाशी के दौरान
सुरक्षाबलों और नक्सिलयों के बीच मुठभेड़ चार जुलाई से शुरू होकर रुक-रुक कर चलती रही। सात जुलाई को सघन तलाशी के दौरान वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ। जिसकी पहचान आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली सोढ़ी कन्ना के रूप में हुई। कन्ना कई नक्सली वारदातों में शामिल था और सीसीएम माड़वी हिड़मा का करीबी सहयोगी रहा है।
सबसे बड़ा स्नाइपर
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों को 303 रायफल एके.47 मैग्जीन, जिंदा राउंड, माओवादी वर्दी,वायर, डेटोनेटर, रेडियो और साहित्य सहित भारी मात्रा में सामान बरामद हुआ है। इस सफलता को माओवादी संगठन की स्नाइपर क्षमताओं पर बड़ा आघात माना जा रहा है।सोढ़ी नक्सलियों का सबसे बड़ा स्नाइपर था और दूर से हमला करने में माहिर माना जाता था।