
Help pilgrims with service -cm
रीवा । मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रीवा से होकर जाने वाले तीर्थयात्रियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ के कारण लाखों यात्री मध्यप्रदेश की धरती से होकर प्रयागराज में महाकुंभ का पुण्य लाभ लेने जा रहे हैं। इन्हें सभी स्थानों पर बेहतर सुविधाएं दी जा रही हैं। रीवा संभाग के सभी जिलों में तीर्थयात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रयागराज में अधिक भीड़ के कारण रीवा संभाग के जिन स्थानों में वाहन रोकने की व्यवस्था की गई है उनमें सेवाभाव से तीर्थयात्रियों की सहायता करें।
व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें
भोजन, पानी, ठहरने और उपचार की सुविधा 27 फरवरी तक लगातार जारी रखें। जनप्रतिनिधि, प्रशासन और स्वयंसेवी संगठन मिलकर तीर्थयात्रियों की सेवा करें। रीवा प्रयागराज जाने का मुख्य प्रवेश द्वार है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ से हजारों वाहन प्रतिदिन रीवा संभाग के विभिन्न जिलों से गुजरते हुए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। प्रयागराज प्रशासन से समन्वय बनाकर वाहनों के सुगम आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ बैठक करके उनके सुझावों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।
नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि 10 जनवरी से ही प्रशासन ने रीवा प्रयागराज मार्ग के विभिन्न स्थानों पर बोर्डिंग प्वाइंट बनाकर वाहनों को व्यवस्थित करने तथा रैन बसेरा में तीर्थयात्रियों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के प्रबंध किए हैं। अधिकारी-कर्मचारी 24 घंटे तैनात रखकर तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी, ठहरने और उपचार की व्यवस्था में लगे हुए हैं। पार्टी केकार्यकर्ता तथा सामाजिक संगठन भी पूरे मन से तीर्थयात्रियों की सेवा कर रहे हैं। विधायक त्योंथर सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपकी दूरदर्शिता के कारण महाकुंभ शुरू होने से पहले ही चाकघाट में प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाएं जन सहयोग से सुनिश्चित कर दी। जिसके कारण 29 जनवरी को उमड़ी भीड़ का प्रबंधन कुशलता से हो गया। किसी प्रकार की दुर्घटना नहीं हुई। चाकघाट में जनपद पंचायत, नगर पंचायत तथा आसपास की ग्राम पंचायतों के सहयोग से एक महीने से तीर्थयात्रियों को नि:शुल्क भोजन कराया जा रहा है।
वाहनों के रूकने की व्यवस्था की गई
वीडियो कान्फ्रेंसिंग में विधायक मनगवां श्री नरेन्द्र प्रजापति ने कहा कि मेरी विधानसभा में तीन स्थानों में वाहनों के रूकने
की व्यवस्था की गई है। जोगिनिहाई टोल प्लाजा, मनगवां तथा श्रीयुत महाविद्यालय गंगेव में सबके सहयोग से तीर्थयात्रियों को भोजन कराया जा रहा है। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि आपके निर्देशन पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की टीम ने कठिन समय में तीर्थयात्रियों की बढ़ चढ़कर सेवा की है इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभार है। प्रशासन ने चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था रखकर भीड़ को नियंत्रित किया तथा तीर्थयात्रियों की सेवा
की।वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कमिश्नर रीवा बीएस जामोद ने रीवा संभाग के सभी जिलों में तीर्थयात्रियों के लिए
की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी।