
Health services will be better than 100 bed hospital in mauganj -shukla
राष्ट्रमत न्यूज,मऊगंज(ब्यूरो)। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि मऊगंज जिले के गठन के साथ ही इस जिले में विकास के द्वार खुल गए हैं। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सभी कार्य प्राथमिकता से कराए जा रहे हैं। 40 करोड़ रुपए की लागत से सुविधायुक्त 100 बिस्तरों का जिला चिकित्सालय भवन निर्माणाधीन है।
ओपीडी पर विशेष ध्यान दें
उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लेआउट देकर परिसर का सीमांकन कराते हुए सभी कार्य प्रारंभ कराएं तथा नियत समय सीमा में पूर्ण कराएं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मऊगंज जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सकीय स्टाफ व उपकरण की कमी नहीं होगी। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि प्रोएक्टिव होकर कार्य करें। जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर स्वास्थ्य केन्द्रों के संचालन की मॉनीटरिंग करें। श्री शुक्ल ने चिकित्सकों से कहा कि ओपीडी पर विशेष ध्यान दें।
100 बिस्तर का बनाया गया
इस अवसर पर विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल ने कहा कि मऊगंज में इससे पूर्व 30 बिस्तरों का अस्पताल था
जिसे विस्तारित कर 100 बिस्तर का बनाया गया। निर्माणाधीन 100 बिस्तर के अस्पताल भवन के बन जाने से जिला
अस्पताल में 200 बिस्तर का अत्याधुनिक अस्पताल होगा और मऊगंज एवं हनुमना के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं
का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ राजेन्द्र मिश्र, कलेक्टर संजय कुमार जैन, सीएमएचओ डॉ संजीव शुक्ला
सहित जनप्रतिनिधि, चिकित्सक, अधिकारी तथा स्थानीयजन उपस्थित रहे।