
Hand pump alive pits were made
बालाघाट। गरमी में हैण्ड पंप पानी देते रहे हैं इसलिए हैण्डपंपों के करीब सोखता गड्डों का निर्माण किया गया। इससे यह होगा कि हैण्ड पंप से पानी गरमी में भी आता रहेगा। जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत विविध गतिविधियों का आयोजन कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशन औऱ जिला सीईओ श्री आशीष सराफ जी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला बालाघाट के जिला समन्वयक सुशील बर्मन जी के प्रयासों से गाँव-गाँव जल गंगा अभियान का संचालन हों रहा है।
सोखता गड्ढों का निर्माण
आज जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन जागरण के लिए ग्राम पंचायत सोनझरा और जबरटोला में सीएमसीएलडीपी छात्रों औऱ ग्राम वासियो ने श्रमदान से हेंडपंप के पास परम्परागत तरीके से सोखता गड्ढों का निर्माण किया गया। आयोजित श्रमदान में सुरेन्द्र भगत विकासखंड समन्वयक, परामर्शदाता श्रीमति सत्यवती नगपुरे नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति जब्बारटोला की संयुक्त तत्वधाम में ग्राम जबर टोला में ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक का आयोजन कर जल ही जीवन का आधार है, जल है तो कल है और जल का महत्व बताते हुए दैनिक उपयोग जल बचत अधिक से अधिक जल को भूमिगत करने के लिऐ मेड बंधान तालाब निर्माण बोरी बंधान स्टॉप डेम निर्माण की उपस्थिति शिबू धनेश श्री राम बालाजी गौ संरक्षण समिति लिंगमारा, सीएमसीडीएलपी छात्रा सामाजिक कार्यकर्ता उर्मिला डायरे, शिवकुमार इनवाते, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, जबरटोला अध्यक्ष सचिव अन्य सदस्य तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, अन्य ग्रामीण युवा महिला ,पुरुष की उपस्थिति में संपन्न किया गया।