
Hail will fall with strong winds in many districts
भोपाल। मध्य प्रदेश में मई की शुरुआत से ही मौसम मेहरबान है ।4 मई से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । मौसम विभाग के मुताबिक 5 मई से लेकर 8 मई तक मौसम में बदलाव रहेगा।कई जिलों में तेज हवा, बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।मौसम विभाग ने सोमवार को 35 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अचानक हुए मौसम में परिवर्तन से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
मध्य पाकिस्तान से बना साइक्लोन सकुर्लेशन
मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य पाकिस्तान से होकर पंजाब और उत्तर पश्चिमी राजस्थान में एक साइक्लोन सकुर्लेशन समुद्र तल से 3.1 से 9.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर बना हुआ है ।इसके साथ ही दो अन्य साइक्लोन उत्तर प्रदेश और उसके पास के क्षेत्र व उत्तरी मराठवाड़ा के पास भी बना हुआ है ।जिसके असर के चलते मध्य प्रदेश में तेज हवाओं और बारिश का दौर बना हुआ है, जो अगले 4 दिनों तक देखा जा सकता है।
एमपी में कई जगह ओले और बारिश
एमपी में 4 मई को कई हिस्सों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे. तूफान ने इंदौर और छतरपुर में भारी तबाही मचाई ।यहां बारिश के साथ ओले गिरे. इंदौर में कई जगहों पर पेड़ गिर गए, जिसके चलते कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए ।इतना ही नहीं पेड़ गिरने से सड़कों पर जाम लग गए और पूरे शहर की बत्ती भी गुल रही । कई इलाकों में तो नदी नाले के ऊपर पानी बहने लगा।इंदौर, छतरपुर के अलावा भोपाल, उज्जैन और देवास में भी नुकसान देखने मिला है । 4 मई को प्रदेश के 10 जिलों में बारिश और ओले गिरे हैं।
सोमवार को कई जिलों में बारिश और तेज हवाएं
वहीं 5 मई यानि सोमवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर और शहडोल संभाग में बारिश हो सकती है । कहीं-कहीं ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है । बता दें सोमवार को मैहर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी, अनूपपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं ।वहीं गवालियर, दतिया, शिवपुरी और श्योपुर में 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
बारिश की चेतावनी
इसके अलावा भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, नीमच, रतलाम, धार, झाबुआ, धार, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, देवास, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, विदिशा, रायसेन, अशोकनगर, नरसिंहपुर, दमोह, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, मऊगंज, रीवा, सतना, सिंगरौली, सीधी और छतरपुर में गजर-चमक के साथ आंधी और बारिश की चेतावनी है।
अगले तीन दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
वहीं 6 मई को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, भिंड, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, देवास, आगर-मालवा, शाजापुर, गुना, राजगढ़, अलीराजपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, सागर, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, छतरपुर, रीवा, सतना, सीधी और सिंगरौली में बारिश की संभावना है।
मई में 48 डिग्री जा सकता है तापमान
मौसम विभाग की माने तो मई का शुरुआती महीना जहां लोगों के लिए राहत भरा है । वहीं इस महीने में लोगों को ज्यादा गर्मी भी झेलनी पड़ सकती है । कई शहरों में तापमान 42-45 डिग्री तक पहुंच चुका है । कहा जा रहा है कि तापमान 48 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। दिन में हीटवेव तो रात भी गर्म रहने की संभावना है. बारिश थमने के बाद तापमान में फिर बढ़ोत्तर देखने मिलेगी।