
Had left in the open forest in the corners
श्योपुर। श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 5 चीतों को खुले जंगल में रिलीज किया। इनमें दो वयस्क मादा चीते आशा और धीरा के साथ ही आशा के तीन शावक शामिल हैं। खास बात यह है कि तीनों शावक कूनो में ही जन्मे हैं। खास बात यह है कि सीएम ने जब चीते को रिलीज किया तो वह पिंजरे में उल्टी ओर मुंह करके बैठा था। जैसे ही पिंजरे को गेट खुला तो चीता तेजी से पलटकर बाहर निकला। इस दौरान सीएम समेत वहां मौजूद तमाम लोग कुछ पल के लिए डर गए।
चीता छोड़ने के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- पालपुर-कूनो के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज मादा चीता धीरा और आशा और उसके 3 शावकों को कूनो के खुले जंगल में छोड़कर हर्ष की अनुभूति हो रही है। इन चीतों से जंगल आबाद होगा और पर्यटन सेक्टर में पालपुर-कूनो की एक नई पहचान बनेगी।
खुले जंगल में अब तक 7 चीते छोड़े गए
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ थिरुकुरल ने बताया कि दिसंबर 2024 में दो चीते अग्नि और वायु को रिलीज किया गया था। जो वर्तमान में पार्क की सीमा में स्वतंत्र रूप से विचरण कर रहे हैं। इसके बाद 5 फरवरी 2025 को 5 चीते छोड़े गए। इस नई रिलीज के साथ अब कूनो में खुले जंगल में विचरण करने वाले चीतों की कुल संख्या 7 हो गई है।
अब तक 100 हेक्टेयर बाड़े में थे चीते
खुले जंगल में चीतों को छोड़े जाने का यह कदम कूनो में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। अब तक ये चीते 100 हेक्टेयर के बाड़े में सीमित थे, लेकिन अब पर्यटकों को खुले जंगल में चीतों का दीदार करने का अवसर मिलेगा। इससे न केवल पार्क में पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी, बल्कि चीतों के लिए भी प्राकृतिक वातावरण में रहने का बेहतर अवसर मिलेगा।
चीतों के साथ कुल संख्या 26 हो गई
श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को 2 नए चीता शावकों की किलकारी गूंजी है। मादा चीता वीरा ने 2 नन्हें शावकों को जन्म दिया है। इस तरह कूनो में अब 14 शावकों और 12 वयस्क चीतों के साथ कुल संख्या 26 हो गई है।