
Government should keep its promise
बालाघाट। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और रीढ़ को जिस तरह से प्रदेश व देश की बीजेपी सरकार प्रताड़ित कर रही वह बहुत चिंतनीय हैं। किसानों से किये गये वादा को प्रदेश सरकार नहीं निभा रही हैं। किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीदी करने का वादा किया गया था जिसे सरकार निभायें।
खरीदी स्थान पर ही धरना प्रदर्शन
बालाघाट विधानसभा के लालबर्रा क्षेत्र के जाम,बहेगांव, सिहोरा, कंजई सहित अन्य स्थानों पर धान की दर 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल देने की मांग को लेकर किसानों द्वारा धान खरीदी स्थान पर ही धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इस प्रदर्शन स्थल पर विधायक अनुभा मुंजारे पहुंची और उन्होने किसानों के साथ धरना दिया। किसानों की मांग का समर्थन किया और मांग को जायज बताते हुये प्रदेश सरकार पर किसानों से वादा खिलाफी ना करते हुये किसानों की मांग को शीघ्र पूरी करने का आहवान किया हैं।
सरकार अपना वायदा निभाए
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि आज के दौर में किसान अपने हक व अधिकार के लिये सचेत है और अब वे मैदान में उतर गये हैं। किसानों का यह आंदोलन सही भी हैं क्योंकि जिन किसानों के भरोसे प्रदेश में बीजेपी सरकार काबिज हुई वह उन किसानों को भुलाने का कार्य कर रही हैं। श्रीमती मुंजारे ने कहा कि प्रदेश की सरकार जिन मुददों पर काबिज हुई थी उसमें दो प्रमुख तौर पर मुददे थे। जिसमें प्रथम मुददा लाड़ली बहनाओं को 3 हजार रुपए मासिक देने का और किसानों की धान की उपज को 3100 रुपए प्रति क्विंटल, गेहूं 27 सौ रुपए व सोयाबीन 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल तथा उज्जवला योजना की बहनों को 450 रुपए में गैस उपलब्ध कराना शामिल थे। लेकिन साल बीत गये पर प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने इस वादा को पूरा नहीं किया हैं।
किसान उपज का सही दाम मांग रहे
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि प्रदेश की सरकार ने अपना 1 भी वादा को पूरा नहीं किया हैं। लाड़ली बहनों को महज साढ़े 12 सौ रुपए दे रही हैं। किसानों की उपज को 23 सौ रुपए में खरीदी की जा रही हैं। 2 दिसंबर से धान की खरीदी प्रारंभ हो गई हैं। धान की दर को लेकर किसानों से किसी तरह का विचार-विमर्श नहीं किया गया और ना ही किसानों को भरोसा में लिया गया और सीधे खरीदी की तारीख नियत कर खरीदना प्रारंभ कर दिया गया हैं। किसान अपनी उपज का सही दाम मांग रहे हैं और सरकार को उनका वादा याद दिलाते हुये 31 सौ रुपए की दर दिये जाने की मांग कर रहे हैं। यह मांग बहुत ही जायज हैं और सरकार को इस मांग को हर हालत में पूरी करना होगा।
विधानसभा का घेराव
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि वह किसानों की मांग का समर्थन कर रही हैं और इसी के चलते धरना प्रदर्शन में पहुंची हैं। किसानों के हर लड़ाई में हमारा साथ हैं। किसान जिस तरह से भी लड़ाई जारी रखेगें हमारा उनको हमेशा समर्थन रहेगा। यही नहीं आगामी 16 दिसंबर से प्रदेश का शीतकालीन सत्र प्रारंभ होने जा रहा हैं। इस सत्र में विधानसभा का घेराव व किसानों की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जायेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। जिन्होने सरकार से धान की खरीदी नहीं करने को लेकर नाराजगी जतायी और नारेबाजी की।