
Government employees will work from home
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में POLLUTION के कारण हवा जहरीली हो गयी है। आज बुधवार को हवा में प्रदूषण कम है। लेकिन स्थिति गंभीर है। इसलिए दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्राम होम का निर्णय लिया है।इसके मुताबिक दिल्ली सरकार के 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम करेंगे। इसे लेकर सचिवालय में बुधवार दोपहर को 1 बजे अधिकारियों की मीटिंग होगी।
दफ्तरों के समय में अंतर
बढ़ते POLLUTION को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्कूलों को बंद करने के साथ ही ग्रैप4 की पाबंदियां सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है।दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र एनसीआर में 12वीं तक की कक्षाएं आनलाइन चलाने का फैसला हुआ है। POLLUTION की वजह से दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों के समय में बदलाव किया गया है। चूंकि अभी 50 प्रतिशत कर्मचारी ही दफ्तर जाएंगे। इसलिए एमसीडी के दफ्तर अब सुबह 8.30 से शाम 5.00 बजे तक खोले जाएंगे। वहीं दिल्ली सरकार के कार्यालय सुबह 10.00 से शाम 6.30 तक खुलेंगे। दफ्तरों के खुलने बंद होने के समय में अंतर से POLLUTION का प्रभाव घटाने की कोशिश की जा रही है।
बुजुर्ग घर पर रहें
डाक्टरों ने POLLUTION के वर्तमान स्तर को स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक बताया है और लोगों को घरों से न निकलने की सलाह दी है। खासकरए बच्चों और बुजुर्गों को इससे बचने के लिए कहा जा रहा है।वहीं डॉक्टर घर से निकलने पर एन.95 मास्क लगाने की हिदायत दे रहे हैं। ऐसे में वर्क फ्राम होम और आनलाइन कक्षाओं के संचालन से बड़ा फायदा यह होगा कि लोग सीधे POLLUTION के संपर्क में आने से कुछ हद तक बच सकेंगे।
बारिश की संभावना
इसके अलावा जब लोग घर से काम करेंगे तो निश्चित ही सड़कों पर कारों और बाइकों की संख्या घटेगी। इससे वाहनों से निकलने वाले धुएं पर रोक लगेगी और हवा में घुलकर खतरनाक बनाने वाली वाहनों से निकलने वाली गैंसों जैसे कार्बन मोनोआक्साइड, नाइट्रोजन आक्साइड और घुलनशील आर्गेनिक कंपाउंड की मात्रा कम होगी। इससे शहरी क्षेत्रों में निश्चित ही किसी हद तक हवा को साफ रखा जा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह के अंत में बारिश होने की उम्मीद है और इससे POLLUTION के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है।