
Government doctor was making porn vodoes for porn site
राष्ट्रमत न्यूज, लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डाॅक्टर वरुणेश दुबे पर अश्लील वीडियो बनाने और पोर्नसाइट पर अपलोड करने के आरोप लगे हैं। उनकी पत्नी ने आरोप लगाया कि डाॅक्टर दुबे ट्रांसजेंडर बनकर युवकों को सरकारी आवास पर बुलाते थे और वीडियो बनाते थे। विरोध करने पर मारपीट भी की गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। डाॅक्टर वरुणेश दुबे जेल में भी डॉक्टर के पद पर तैनात हैं। पहले पत्नी को अपने साथ जेल परिसर के आवास में रखते थे। लेकिन कुछ समय बाद उसे गोरखपुर छोड़ दिया और अकेले आवास में रहने लगे। महिला के मुताबिक, इसी दौरान डॉक्टर अपने आवास में एक युवक को महिला के कपड़े पहनाकर अश्लील वीडियो बनाते और उसे इंटरनेट पर बेचते थे।
अश्लील वीडियो वायरल
महिला का दावा है कि उसे इंटरनेट पर खुद का एक अश्लील वीडियो देखने को मिला, जिससे वह स्तब्ध रह गई। जब उसने इस विषय पर पति से बात करनी चाही तो उसके साथ मारपीट की गई। महिला का कहना है कि अगर डॉक्टर के आवास का ताला तोड़ा जाए और उसकी जांच की जाए, तो सारे सबूत मिल सकते हैं। इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग में भी खलबली मचा दी है। एक जिम्मेदार पद पर तैनात डॉक्टर पर ऐसे गंभीर आरोपों से विभाग की साख पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, अभी तक डॉक्टर की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
सरकारी आवास में अश्लीलता का रैकेट चलाने तथा वीडियो बनाकर उसे पोर्नसाइट पर अपलोड करने के आरोपों में घिरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खलीलाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. वरुणेश दुबे पर मुकदमा दर्ज हो गया है।अश्लीलता का विरोध करने वाली पत्नी और उनके परिवार से मारपीट के आरोपित चिकित्सक के विरुद्ध सीएमओ ने जांच बैठा दी है। पुलिस ने फिलहाल सरकारी आवास को सील कर दिया है।
खुद को डाॅ.ट्रांसजेडर बताते
सीएचसी खलीलाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डा. वरुणेश दुबे की पत्नी शिम्पी पांडेय ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उनके पति खुद को ट्रांसजेंडर बताकर युवकों को अपने सरकारी आवास पर बुलाते थे और अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर पेड पोर्नसाइट्स पर अपलोड करते थे। जब उन्होंने इस गतिविधि पर आपत्ति जताई तो उनके साथ मारपीट की गई।उन्होंने अपने पिता और भाई को समझाने के लिए बुलाया तो उनके साथ भी मारपीट की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने डा. दुबे के खिलाफ आइटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सरकारी आवास सील
सोमवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने डा. वरुणेश दुबे के खलीलाबाद स्थित सरकारी आवास की तलाशी ली। इस दौरान बरामद साक्ष्यों को एकत्र कर आवास को सील कर दिया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. रामानुज कन्नौजिया ने बताया कि विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच समिति को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।