
Goldan tempal wae targeted by jihadi general
राष्ट्रमत न्यूज, नई दिल्ली (ब्यूरो)। जेहादी जनरल मुनीर की नजर अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पर थी। पाकिस्तान ने मिसाइल गोल्डन टेंपल को निशाना बनाकर दागा था। लेकिन भारतीय सेना ने उसे हवा में ही ध्वस्त कर दिया था। सेना के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन को भी नकाम कर दिया। सेना ने पाकिस्तान की तरफ से दागी गयी मिसाइलें और ड्रोन का मलबा मीडिया को दिखाया।
कई शहरों पर ड्रोन हमले किए थे

ऑपरेशन सिंन्दूर को लेकर अब देश के अंदर अलग अलग पार्टियां उस पर राजनीति करने लगी है। सरकार द्वारा विदेश भेजे जा रहे प्रतिनिधि मंडल को लेकर भी राजनीति होने लगी है। कुछ लोग जाना चाहते हैं और कुछ नहंीं। शरद पवार ने तो संजय राउत केा सलाह दी कि देश की जब बात आती है तो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बातें करनी चाहिए।
पाकिस्तान ने अचानक फायरिंग की
वहीं पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात एक जवान ने कहा कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान ने अचानक फायरिंग की और घुसपैठ की कोशिश की। जिसे हमने नाकाम कर दिया। हमारी फायरिंग का नतीजा ये हुआ कि सुबह होते-होते दुश्मन घुटनों के बल पर आ गए और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा फहरा दिया।ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना ने एक और नया वीडियो जारी किया। इसमें सेना ने दिखाया कि पाकिस्तान की तरफ से दागे गए ड्रोन को कैसे मार गिराया। वेस्टर्न कमांड ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- हमने जमीन से आसमान की रक्षा की।
यूसुफ पठान ने मना कर दिया है
जम्मू-कश्मीर में शोपियां के डीके पोरा इलाके में आर्मी और CRPF ने जॉइंट ऑपरेशन में आतंकियों की मदद करने वाले दो सहयोगियों को अरेस्ट किया है। इनके पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 कारतूस बरामद किए गए।इधर, तृणमूल कांग्रेस के सांसद और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का संदेश देने जाने वाले डेलिगेशन के साथ जाने से मना कर दिया है। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि टीएमसी तय करेगी कि उनकी तरफ से डेलिगेशन में कौन जाएगा। केंद्र सरकार या भाजपा नहीं।
संजय राउत को शरद पवार की सलाह
एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने शिवसेना (उद्धव) नेता संजय राउत की उस मांग पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा विदेशों में भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का बहिष्कार करने की बात कही थी। पवार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दलगत राजनीति नहीं होनी चाहिए।