
Gold gym raipur caught fire88
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)।राजधानी रायपुर में तेलीबांधा तालाब के ठीक सामने स्थित वाटर फ्रंट काम्पलेक्स के टाॅप फ्लोर पर स्थित गोल्ड जिम में अचानक भीषण आग लग गई। इस अग्नि कांड से कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन जिम के अंदर रखे कई उपकरण जल गए। 9 जुलाई बुधवार की सुबह उठता धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर दमकल की गाड़ियां तुरंत पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन जिम के अंदर रखा काफी महंगा उपकरण जलकर खाक हो गया है।
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट
तेलीबांधा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।यह आगजनी की घटना एक बार फिर यह सवाल खड़ा करती है कि क्या शहर के फिटनेस सेंटर्स और कमर्शियल प्रतिष्ठानों में फायर सेफ्टी मानकों का सही तरीके से पालन हो रहा है या नहीं। पुलिस और फायर ब्रिगेड अब पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।