
Go smuggler caught with 26 bulls
बालाघाट। ग्राम भालवा से महाराष्ट्र की ओर 26 बैल की तस्कारी कर ले जाने वालों को किरनापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने गोवंश की तस्करी करने वाले चार आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की। थाना किरनापुर की पुलिस को गौवंश तस्करी की मुखबिर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक छत्रपाल सिंह बैस और थाना किरनापुर पुलिस टीम ने गोवंश की तस्कारी करने वालों को मौके पर गिरफ्तार किया। गोवंश तस्करों के खिलाफ अपराध क्रमांक 42/2025 धारा.4,6,9 मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत कार्यवाही की। मनीष ठाकरे उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम भालवा थाना किरनापुर, अभिराज पांचे उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम भालवा,अरूण कुमार बोरकर उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम भालवा, ईश्वरी पन्द्रे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खपराझरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।