
रायपुर। एआईसीसी महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव 13 नवंबर को है। कांग्रेस ने आपकी भरोसे पर आकाश शर्मा को दक्षिण विधानसभा चुनाव में उतारा है। हम सब कांग्रेस के नेता आप लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिये वोट मांगने आये है।
बदलाव की जरूरत है
ये चुनाव सरकार बनाने का चुनाव नहीं है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का चुनाव नहीं है। ये चुनाव 30-35 साल से आप एक ही विचारधारा को जिताते आ रहे है इस समय क्षेत्र के विकास के लिये आपको दक्षिण विधानसभा में बदलाव की जरूरत है। भाजपा सत्ता में आते ही घमंड में आ जाते है। 11 माह की सरकार में आदिवासियों के साथ, दलितों के साथ जो व्यवहार हुआ है, लूटपाट, चोरी डकैती, चाकूबाजी, सरेआम गोलीबारी हो रही है। जिनको आपने महापौर और सांसद के रूप में देखा है, निष्क्रिय रहे।
निष्क्रिय भाजपा का प्रत्याशी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दक्षिण विधानसभा का उपचुनाव चल रहा है। 13 तारीख को मतदान के बाद दिशा तय होगी। भाजपा की 10 महीने की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया। भाजपा के पास दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिये कोई नया चेहरा नहीं था। भाजपा के लोग सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाये जाने से नाराज है। सबसे निष्क्रिय भाजपा का प्रत्याशी है, कांग्रेस ने युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद भाजपा में युद्ध छिड़ गया है। आकाश शर्मा पार्टी के लिए काम करने वाला, दरी उठाने वाला कार्यकर्ता है। इस बार बदलाव की बारी है, इस बार उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जितेगा, युवा जितेगा ये जनता ने तय कर दिया हैं।
छत्तीसगढ़ दूसरा मणिपुर
इस 11 महीने की सरकार ने छत्तीसगढ़ को जलने में मजबूर कर दिया और छत्तीसगढ़ को दूसरा मणीपुर बनाने जा रहा है। 11 महीने की सरकार में लगातार लूट, चोरी, हत्या, डकैती, चैन स्नेकिंग और छोटी बच्ची से लेकर माता, बहने सुरक्षित नहीं है। सबसे संवेदनशील और सुरक्षित माने जाने वाले रायपुर के सेन्ट्रल जेल परिसर के सामने एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी, पिछले 4 दिनों में 9 लोगों की सरेआम हत्या हुयी है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अपराध का गढ़ बन गया है। सरकार की लापरवाही और पुलिस की नाकामी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में कोई भी सुरक्षित नहीं है।
वो कहां चले गये–
नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि दक्षिण की जनता ने 2023 के विधानसभा चुनाव में जो विधायक को जिताया था वो कहां चले गये? वह विधायक बहुत अच्छे काम कर रहे थे, ऊपर भेज दिया, सांसद बना दिया गया और दक्षिण विधानसभा का सीट को खाली कर दिया। अब दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिये भाजपा ने सुनील सोनी को टिकट दिया है जिसके बारे में पूरी जनता जानती है। आज इस विधानसभा में आकाश जैसे युवा लड़का, काम करने वाला और काम को सुनने वाला युवा लड़का चाहिये जिसके लिये जनता से आर्शिवाद मांगने आये है। जब से भाजपा की सरकार आई है लूट-खसोट, हत्या, बलात्कार, दंगा जैसे अनेको काम शुरू हो गया है। बलौदाबाजार में धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ हुआ सरकार ने ध्यान नहीं दिया। एसपी, कलेक्टर कार्यालय जला दिया गया। लोहारीडीह में एक आदमी की हत्या के बाद पुलिस की लापरवाही के कारण एक व्यक्ति को जिंदा जला दिया गया।
चुनाव निष्क्रिय और सक्रिय के बीच
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने कहा कि इस दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में मौका देने के लिये सभी कांग्रेस नेताओं को धन्यवाद। कौन है आकाश शर्मा उसके जवाब में उन्होंने कहा कि मैं घर-घर जाकर लोगों से पूछा की मैं कौन हूं तो लोगों ने उसका जवाब दिया आप आकाश शर्मा हो। राज्य में सरकार बनाने के लिये ये चुनाव नहीं हो रहा है। ये चुनाव निष्क्रिय और सक्रिय के बीच हो रहा है। इस क्षेत्र की जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। जब हम वार्डो में जाते है तो कई बुजुर्ग महिला कहते है कि निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है, आवास का लाभ नहीं मिल रहा, महतारी वंदन की पैसा खाते में नहीं आ रहा है।