
Girl friend was called to a hotel and set fire
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई। एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को होटल में बुलाता है। और फिर प्रेमिका के सामने खुद को आग लगा लेता है और उसे छूने की कोशिश करता है। इस हादसे में युवती भी झुलस गयी है।आग इसलिए लगा लिया कि प्रेमिका की शादी कहीं और तय हो गयी थी। जिससे युवक आहत था। दोपहर एक युवती के साथ पहुंचा और रूम बुक कराया। 5 मिनट बाद ही जलते हुए कमरे से निकला। जान बचाने के लिए होटल में इधर-उधर भागने लगा।
22 सेकेंड का वीडियो
यह देखकर वहां अफरा-तफरी मच गई। बचाने के प्रयास में युवती भी झुलस गई। होटल स्टाफ ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को आकाश हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। वह 70 फीसदी झुलस गया है।घटना हरीपर्वत थाना क्षेत्र के एक होटल की है। इसका 22 सेकेंड का वीडियो आज सामने आया है। युवक के घरवालों ने युवती और उसके भाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
ढलाई का काम करता है
टेढी बगिया निवासी चंद्रशेखर चेन की ढलाई का काम करता है। होटल मैनेजर अंकित ने बताया- युवक और युवती दोपहर 12 बजे होटल में कमरा लेने आए थे। दोनों से आईडी लेकर कमरा दे दिया।12 बजकर 5 मिनट बाद आग की लपटों से घिरा युवक कमरे से बाहर आता दिखाई दिया। कर्मचारियों ने देखते ही तुरंत फायर हाइड्रेंट खोलकर आग बुझाई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
बात करने के लिए होटल बुलाया था
युवती ने पुलिस को बताया- चंद्रशेखर ने मुझे बात करने के लिए होटल बुलाया। मैंने उससे कहा कि अगर कुछ बात करनी है तो मेरे घर पर आकर करो। बस इतना कहते ही उसने मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। मैंने आग बुझाने के दौरान मेरे हाथ भी झुलस गए।
युवक ने पुलिस को दी एक पर्ची
आत्मदाह का प्रयास करने वाले युवक ने पुलिस को एक पर्ची दी। जिसमें लिखा था- मैं पांच मिनट बाद खत्म हो जाऊंगा। मेरी आखिरी इच्छा ठंडा पानी है। मुझे कंचन और उसका भाई ब्लैकमेल करते हैं। इसी वजह से सुसाइड का प्रयास किया। आज भी लाखों रुपए मांग रही थी।
युवती बच्चों को पढ़ाती थी ट्यूशन
युवक के पिता का कहना है- बेटा 8 अप्रैल को घर से 50 हजार रुपए लेकर गया था। उसने कहा था कि एक घंटे में वापस आ जाऊंगा। इसके बाद पुलिस का फोन आया कि बेटा जल गया है। पिता ने बताया- लड़की उनके घर के पास रहती है। उनके घर पर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने आती थी।