
Gehlot rajs medical college will now be closed
जयपुर(ब्यूरो)। अशोक गहलोत के समय के कई फैसलों को लगातार भजनलाल की सरकार पलटती जा रही है। यह सिलसिला थम नहीं रहा है। कई मेडिकल काॅलेज के कार्यो के निर्माण पर रोक लगा दी गयी है। पूर्व में 9 जिलों और 3 संभागों को निरस्त कर दिया गया था। अब प्रदेश के करीब 56 निकायों को भी निरस्त किए जाने की तैयारी है। खबर है कि गहलोत राज में खोली गई कई मेडिकल कॉलेजों को भी भजनलाल सरकार बंद कर सकती है। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के समय प्रदेश के 33 जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाने शुरू हुए थे। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर इत्यादि जिन जिलों में मेडिकल कॉलेज पहले से हैं। उनके अलावा उन सभी जिलों में कॉलेज खोले जाने लगे जहां अब तक मेडिकल कॉलेज नहीं थे। अब उन जिलों में मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य रुक गए हैं जहां कार्य चल रहा था।
जालौर मेडिकल कॉलेज का कार्य रुका
पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के जालौर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू हुआ था। राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन की ओर से एसकेएस करकाला इंफ्रा प्रोजेक्ट्स कंपनी को मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य आदेश दिया गया था। कंपनी की ओर से मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक भवन का निर्माण कार्य पिछले एक साल से करवाया जा रहा था। जानकारी मिली है कि अब राजस्थान स्टेट रोड डवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन की ओर से निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉजेल के निर्माण का कार्य 15 जनवरी से ही रुक गया है। ऐसे में कंपनी को कितना और कैसे भुगतान होगा। इसको लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं हो रही है।
कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल गए थे
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खुल गए थे और कई जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य चल रहे थे। जहां मेडिकल कॉलेज खुल गए। वहां नेशनल मेडिकल कमिशन ने पिछले दिनों निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई तरह की कमियां पाई गई। अधिकतर कॉलेज में पर्याप्त स्टाफ ही नहीं था। झालावाड़ सहित करीब 12 मेडिकल कॉलेज ऐसे पाए गए जहां स्टाफ का संकट था।
13 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी
नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से पिछले साल 13 मेडिकल कॉलेजों को नोटिस जारी किए गए थे। इस कॉलेजों से यह जानकारी मांगी गई थी कि यूजी इंटर्न, पीजी रेजिडेंट और सीनियर रेजिडेंट को क्या मानदेय दिया जाएगा। मानदेय दिए जाने संबंधी जानकारी सबमिट नहीं करने पर इन कॉलेजों को नोटिस देकर जवाब मांगे गए थे। जिन कॉलेजों को नोटिस जारी हुए। उनमें जेएन मेडिकल कॉलेज अजमेर और आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के साथ दौसा, अलवर, हनुमानगढ, चित्तौड़गढ़, गंगानगर, धौलपुर, चूरू, बाड़मेर, डूंगरपुर और भरतपुर सहित अन्य जिलों में खुले मेडिकल कॉलेज भी शामिल है।