
Gaushala of mauganj caught fire,one cow dies,another scorching
राष्ट्रमत न्यूज,मऊगंज(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में नई गढ़ी थाना क्षेत्र के तहत रिमारी बरैयान गांव में गुरुवार रात बांस-बल्ली से बनी एक गौशाला में अचानक आग लग गई। आग लगने से साहिवाल नस्ल की एक गाय की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। दूसरी जर्सी नस्ल की गाय गंभीर रूप से झुलस गई। गोशाला में बिजली नहीं है। झोपड़ी में खाद रखी गयी थी। इसलिए आगजनी की घटना संदिग्ध जान पड़ती है।
गौशाला में बिजली कनेक्शन नहीं
पीड़ित पशुपालक विश्वनाथ चौरसिया ने बताया कि घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 3 बजे की है। रात में अचानक झोपड़ी से धुआं उठता दिखा। जब तक परिवार और गांव के लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग पूरी गौशाला को अपनी चपेट में ले चुकी थी। चौरसिया के अनुसार, गौशाला में बिजली कनेक्शन नहीं है। उनका कहना है कि आगजनी की घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। झोपड़ी के भीतर खाद रखी हुई थी।दोनों मवेशी वहीं बंधे थे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।घटना के संबंध में पीड़ित ने नईगढ़ी थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अज्ञात कारणों से हुई आगजनी की जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। नईगढ़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।