
Garra panchayat closed in protest against attack on sarpanch
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट (ब्यूरो) । बालाघाट में गर्रा पंचायत सरपंच और सरपंच संघ अध्यक्ष वैभव सिंह बिसेन पर हमले के विरोध में गर्रा पंचायत बंद रहा। घर में घुसकर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से शुक्रवार को पंचायत क्षेत्र बंद रहा।महिलाओं ने रैली निकाली। गर्रा में सन्नाटा रहा। पुलिस जगह जगह मौजूद थी सुरक्षा के लिहाज से।
बंद का असर गर्रा पंचायत में दिखा
गर्रा पंचायत में आज बंद का असर दिखा।औद्योगिक क्षेत्र में जहां सुबह से चाय नाश्ते और दैनिक उपयोग की सामग्री के लिए चहल-पहल रहती है, वहां शुक्रवार को सन्नाटा पसरा था। पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण सरपंच पर हमला करने की नीयत से घुसे लोगों पर कार्रवाई और अतिक्रमण में बने भवन और शराब दुकान को हटाने की मांग कर रहे हैं।
तीन दिनों से मामला सुर्खियों में
सरपंच वैभव सिंह बिसेन इन पर संगठित धाराओं के तहत भी मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि सजायाफ्ता लोग शांतप्रिय बालाघाट जिले में संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं। जिले में लगातार तीन दिनों से यह मामला सुर्खियों में है।
महिलाओं ने कराया बदं
शुक्रवार को क्षेत्रीय महिलाओं ने अतिक्रमित भूमि पर बने भवन और शराब दुकान को हटाने के साथ ही सरपंच पर हमला करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पंचायत क्षेत्र को बंद कराया है। गर्रा पंचायत के पूरे क्षेत्र में बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह है मामला
29 जुलाई की रात आधा दर्जन से ज्यादा हमलावर पंचायत सरपंच वैभव सिंह बिसेन के घर हमला करने की इरादे से घुसे थे। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने धर्मेन्द्र उर्फ राजू मिश्रा सहित अन्य आठ लोगों पर बीएनएस की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है।