
ganja-smuler of maharashtra caught
बालाघाट। कोतवाली थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के भंडारा जिले के सावन मेश्राम को गांजा तस्करी करते रंगे हाथ पकड़ा। उसके पास से दस किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा स्कूटी की डिक्की में रखकर जा रहा था। गांजा का बाजार मूल्य करीब दो लाख रुपए है।
विभिन्न मार्गो में नाकाबंदी
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्कूटी में एक व्यक्ति भंडारा से गांजा ला रहा है। पुलिस ने एक टीम का गठन किया और टीम को काम पर लगा दिया। थाना कोतवाली पुलिस की गठित टीम ने विभिन्न मार्गों मे नाकाबंदी की गई।
स्कूटी में था दस किलो गांजा
रात्रि के वक्त पावर हाउस रोड निमार्णाधीन मकान के पास सूनसान स्थान मे पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध नीले रंग की टीव्हीएस जूपिटर वाहन को रोका गया। जिसमे आरोपी सावन मेश्राम निवासी चिखला माईस जिला भण्डारा महाराष्ट्र डिक्की मे करीब 10.10 किलो अवैध गांजा रखकर ले जा रहा था। पुलिस ने मौके पर ही गांजा जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त टीव्हीएस जूपिटर वाहन भी जप्त किया।