
Friendship by telling the head of cyber cell,then the rapist who was raped is jail
राष्ट्रमत न्यूज,रीवा(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया में अर्जुन कुमार ने खुद को देहरादून में साइबर सेल का हेड बताकर एक युवती को शादी का झांसा देकर छह महीने से उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे ब्लेकमेल करता रहा। युवती ने सेमरिया थाने में शिकायत की। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी अर्जुन कुमार शातिर है। झूठ बोल रहा है। साइबर सेल का वो हेड नहीं है। पुलिस ने आरोपी को उसी की रणनीति के तहत जाल बुला और दूहरादून से रीवा बुलाकर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी को ऐसे पकड़ा गया
एसडीओपी उमेश प्रजापति के अनुसार अरोपी अर्जुन कुमार को गिरफ्तार करने के लिए युवती के साथ मिलकर एक जाल बुना गया। युवती को कहा गया कि वो उससे ऐसे बातें करें कि उसे किसी तरह का शक न हो। युवती ने वैसा ही किया। आरोपी अर्जुन कुमार देहरादून से रीवा युवती से मिलने आया। युवती उससे पूछती रही कहां पहुंचे। उसकी जानकारी पुलिस को वो देती रही। आरोपी जैसे ही रीवा पहुंचा पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया।
फेक अकाउंट बना रखा था
आरोपी अर्जुन के पास से पुलिस को फर्जी साइबर सेल का आईडी मिला।प्लास्टिक की पिस्टल,और चाकू बरामद हुआ। अरोपी इतना शातिर था कि सोशल मीडिया में अपना फेक अकाउंट बना रखा था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
युवती के भरोसे को तोड़ा
आरोपी से युवती परेशान हो गयी थी। इसलिए कि वो युवती केा पिछले छह माह से मानिसिक रूप से परेशान कर रहा था। उसके निजी फोटो वीडियो भी फर्जी आईडी के जरिए सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा था। दरअसल आरोपी पुलिसकर्मी बनकर सोशल मीडिया में उससे दोस्ती की पेशकश किया। खुद को देहरादून मे पदस्थ बताता था। युवती उस पर भरोसा कर ली कि वो दूहरादून में साइबर सेल का हेड है। धीरे धीरे युवती पर प्यार का दबाव बनाता रहा। लेकिन उसकी हरकत से उसका भरोसा टूट गया। उसे शक होने लगा। उससे निजात पाने के लिए युवती ने पुलिस की मदद ली।