
Friends throat burnt clothes and then liquor and fish party
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। रायपुर में मधुसूदन ने राजमिस्त्री का पैसों के लेने के चलते उसका गला घोंट कर उसकी हत्या कर दिया। हत्यारे इतने शातिर निकले कि जिस कपड़े से उसकी हत्या की उस कपड़े को ही जला दिया। ताकि सबूत ही न रहे। मर्डर करने के बाद हत्यारे ने शराब और मछली की पार्टी की।इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला आरंग थाना क्षेत्र का है।
हत्या के एंगल से जांच शुरू की
रायपुर ASP दौलत राम पोर्ते से बताया कि पुलिस को मंगलवार (12 अगस्त) की सुबह आरंग-राटाकाट रोड पर शराब दुकान जाने वाले नाले के पास झाड़ियों के बीच एक लाश मिली थी। मृतक की पहचान गिरिजा शंकर धीवर (28) के तौर पर हुईं जो ग्राम भोथली का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, मृतक के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक भी बरामद हुई थी। पुलिस ने मामले में हत्या के एंगल से जांच शुरू की।
पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद
इस मामले में पुलिस में पूछताछ शुरू की। पता चला कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था। 11 अगस्त के सुबह घर से काम के लिए निकला था। काम करने के दौरान वह आधा काम बीच में छोड़कर निकल गया था। जांच में पता चला कि उसे अंतिम बार मधुसूदन लोधी के साथ देखा गया है। पुलिस ने मधुसूदन को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की।मधुसूदन ने बताया कि वह दोनों साथ में मिस्त्री का काम करते थे। कुछ हफ्ते पहले काम के बाद पैसों को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद गिरजा शंकर उसके साथ अक्सर गाली गलौज करता था। वह मधुसूदन को उसकी पत्नी के सामने ही बुरा बोलता था।
गिरजा को मारने का प्लान बनाया
मधुसूदन गिरजा शंकर से पीछा छुड़वाना चाहता था। उसने गिरजा को मारने का प्लान बनाया। जिसके लिए डिगेश्वर लोधी, अजय निशांत, नीलकंठ लोधी, जयप्रकाश लोधी और कमल लोधी को पैसे का लालच दिया। प्लान के मुताबिक मधुसूदन ने गिरजा शंकर को शराब पिलाने के बहाने राटाकाट रोड के पास नहर के किनारे बुलाया। जहां अन्य आरोपी पहले से मौजूद थे।आरोपियों ने गिरजा शंकर के साथ मिलकर जमकर शराब पी। फिर मधुसूदन ने गमछा से गिरजा शंकर का गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।