
Fraud of 93000 people arrested
बालाघाट (ब्यूरो)। पे टू पे सोशियल फाउडेशन जयपुर राजस्थान के कर्मचारियों ने ठसके से 93 हजार से अधिक लोगों को ठगा। पांच करोड़ 11 लाख 50 हजार रुपए आम लोगों को बेटी पढ़ाओ,बेटी बचाओं की आड़ में चूना लगाया। राजस्थान की पे टू पे सोशियल फाउडेशन के लिए वारासिवनी में हजारों लोग काम कर रहे थे। एक चैन सिस्टम बनाकर ठगी करने का गोरखधंधा धड़ल्ले से चल रहा था। वारासिवनी में रंजिता फूलमारी यदि पुलिस को इस गोरखधंघा की सूचना न देती तो यह धंधा बेशर्म की तरह और फैलता।
एक आवेदन से पोल खुली
वारासिवनी थाने में 09 मार्च को रंजिता फूलमारी ने एक आवेदन देकर कहा कि पे टू पे सोशियल फाउडेशन जयपुर राजस्थान के कर्मचारी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं शासकीय योजना के नाम से अवैध रूप से चैन सिस्टम बनाकर आम लोगो के साथ धौखाधड़ी कर रहे हैं। आवेदन मिलने पर वारसिवनी पुलिस ने तत्काल मामले की जांच में जुट गयी।
पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की
शासकीय योजना के नाम पर आमजनों से धोखाधडी किये जाने की जानकारी एसपी नगेन्द्र सिंह को दी गयी। उन्होंने तत्काल दोषियों के खिलाफ कर्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस ने पे टू पे सोशियल फाउंडेशन के अध्यक्ष आरोपी प्रभूदयाल शर्मा राजस्थान संस्था मंे सीनियर महीपाल सिंह शेखावत, कैलाश जांगिड, एरिया मैनेजर शंकर परिहार बालाघाट, हरीश मेश्राम के विरूद्ध अपराध क्र 77,25 धारा 318,4,111,2 बीएनएस 3,4,5 ईनामी चिट और धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम 1978 का अपराध पंजीबध्द किया।
ऐसे लालच का जाल बिछाया
पे टू पे सोशियल फाउंडेशन ने शासकीय योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं को अपनी ठगी का आधार बनाया। आरोपियों ने ठगी का एक सिस्टम बना रखा था। इस योजना से जुड़ने वालों को पांच सौ रुपए की रशीद कटना होता था। एक आदमी को जोड़ने पर 40 रुपए मिलते थे। लालच यह दिया गया कि बेटी जब शादी के योग्य होगी तो पांच सौ पचास रुपए की रसीद कटवाने पर एक लाख रुपए मिलेगा। संस्था में पैसा जमा किया जाता था। अपने नीचे जितने लोगों को जोड़ते जाओगे उतना अधिक फायदा होगा। इस कड़ी में 17 लोगों की चैन थाी। इस लेबल को पर करने वाले को एक करोड़ रुपया कमीशन का लालच भी दिया गया था।
93000 लोगों को जोड़ा गया
पुलिस विवेचना में पता चला कि पे टू पे सोशियल फाउडेशन जयपुर राजस्थान के अध्यक्ष प्रभूदयाल शर्मा हैं। संस्था मंे सीनियर महीपाल सिंह शेखावत, कैलाश जांगिड बालाघाट में काम कर रहे एरिया मैनेजर शंकर परिहार एवं हरीष मेश्राम जयपुर की इस संस्था के नाम पर लोगों से 550 रुपए की रसीद काटकर अपने खाते में पैसा जमा कर रहे थे। यानी ठसके से लोगों के साथ जालसाजी कर रहे थे। पे.टू.पे सोशियल फाउंडेशन की रसीद बैंक ट्रांसफर की डिटेलस, पे टू पे सोशियल फाउंडेशन की वेबसाईट की आईडी पासवर्ड जप्त किया गया है। पे टू पे सोशियल फाउंडेशन के द्वारा अभी तक करीबन 93000 सदस्यों को जोड़ने की जानकारी सामने आई है।
किसी के झांसे में न आएं
जिसकी विवेचना की जा रही है। उक्त चेन सिस्टम के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले अन्य सदस्यो की जानकारी प्राप्त की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने कैलाश सिंह जांगिड निवासी राजस्थान महीपाल सिंह शेखावत निवासी राजस्थान हरीश मेश्राम निवासी वारासिवनी और शंकरसिंह परिहार निवासी बालाघाट को गिरफ्तार किया। जिनसे विस्तृत पूछताछ कोर्ट में पेश किया गया। इस प्रकरण के पूरे खुलासे के बाद पुलिस ने आमजनों से अपील की है कि पिरामिड स्कीम मल्टीलेवल मार्केटिंग चैन कंपनी के झांसे मे ना आए।