
Four lane road should be tested
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट की विधायक अनुभा मुंजारे ने एनएच543 फोरलेन एवं रेलवे अंडरपास का निरीक्षण करने के दौरान कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए। अभी से फोरलेन सड़क जगह जगह से धस गयी है। कई जगह फट गयी है। आने वाले समय में यह सड़क सड़क हादसे का कारण बनेगी। पहली बारिश में फोरलेन सड़क के परखच्चे उड़ गए हैं। इससे साफ है कि ठेकेदार ने कमीशन देने के चक्कर में सड़क में घटिया सामग्री लगाया है। सड़क की गुणवता को दरकिनार कर दिया है।
फोरलेन बीच में फट गया
उन्होने कहा कि फोरलेन का निरीक्षण किया। देखा कि फोरलेन मार्ग बीच में फट गया है। कई स्थानों पर इस तरह की स्थिति है। वहां साईड सोल्डर भी अधिकांश स्थानों से धसक गया है। जिससे इस मार्ग में वाहनों का आवागमन खतरे से खाली नही है। क्यों कि इस फोरलेन में आवागमन सुरक्षित नहीं है। निर्माण एजेंसी ने इस कार्य में भारी भ्रष्टाचार किया है और करोड़ो रूपये बचाने के चक्कर में कार्य की गुणवत्ता को पूरी तरह ताक में रख दिया है। अभी पूरी बारिश भी नही हुई है बल्कि बारिश की शुरूवात हुई है। शुरू की बारिश में ही फोरलेन मार्ग जगह जगह दरक गयी है।
सड़क निर्माण स्तर हीन
विधायक ने कहा कि बराबर मात्रा में ना तो सीमेंट लगाई गई है और ना ही मापदण्ड के मुताबिक गिट्टी। जहां पुलिया बनाया गया है वहां भी घटिया सामग्री लगाई गई है।ऐसा लगता है कि इस बारिश में पुलिया भी टूटकर गिर जायेगा। सड़क के बीचो बीच बडे़ण्बड़े गड्ढे बन गये है क्योंकि सड़क बनाने के लिये जिस तरह की मिट्टी फीलिंग की जाती है उस तरह यहां कार्य नही किया गया है।
फोरलेन की जांच हो
विधायक ने कहा कि बालाघाट को गोंदिया से जोड़ने वाले इस मार्ग निर्माण की एजेंसी के अधिकारियों ने अत्यंत लापरवाहीपूर्वक कार्य किया है। विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि फोरलेन निर्माण कार्य की जांच होनी चाहिए और दोषियो पर कार्यवाही भी। विधायक अनुभा मुंजारे ने सरेखा में निर्मित अण्डरपास का भी निरीक्षण किया। यहां भी अंडरपास के निर्माण में अनियमितता बरती गई है। और पानी का रिसाव यहां निरंतर हो रहा है। अंडरपास की सड़क पूरी तरह खराब हो चुकी है। और थोडी सी बारिश में भी यहां पानी भर जाता है। लोगो का आवागमन रूक जाता है।
सांसद क्यों नहीं जांच कर रही
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि अब बालाघाट जिले की सांसद इन कार्यो की जांच क्येां नही करा रही हैं। कार्यक्रमों में प्रोटोकाल की बात कहकर हमेशा आगे बैठने वाली सांसद को यह दिखाई नही दे रहा है कि नेशनल हाईवे किस तरह फटा है। किस तरह धराशायी हुआ है।अंडरपास में पानी भरा है। यहां की दिवारों में पानी रिस रहा है और लोगो को यहां से आवागमन में परेशानी हो रही है। विधायक ने कहा कि भाजपा शासनकाल में निर्माण कार्यो की गुणवत्ता बिलकुल भी ठीक नही है।उक्त निरीक्षण के दौरान नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष योगराज कारों लिल्हारे जीए पन्ना शर्माए छविराम नागेश्वरए निर्मल कल्लू सोनी विधायक प्रतिनिधि सहित कई कांग्रेसी थे।