
Four hard core women naxalites killed
बालाघाट। नक्सल उन्मूलन में तैनात हॉकफोर्स के जवानों को एक बार पुनः इस सत्र में बड़ी सफलता मिली। बुधवार 19 फरवरी को दोपहर थाना गढ़ी के सूपखार वन रेंज के रौंदा फरेस्ट कैंप के पास हुई मुठभेड़ में जवानों ने चार महिला हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया। जिनके शव बरामद कर लिये गये है। मारे गये नक्सलियो के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री भी बरामद की गई है।
नक्सलियो की शिनाख्त नहीं हुई
पुलिस का दावा है कि इस मुठभेंड में कुछ नक्सली घायल भी हुए है। वही कुछ नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले है। जिनकी तलाश के लिय हाकफोर्स सीआरपीएफ, कोबरा कमांडो और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस की ओर से मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी तक नहीं हुई है।
एमपी से भी खत्म होगा नक्सलवाद
बालाघाट क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियानों में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। जिससे इलाके में नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। वही जवानों की इस शौर्य साहस पर सीएम मोहन यादव ने भी जवानो को बधाई दी है और सीएम मोहन यादव ने भी केंद्र सरकार के दिशा निर्देशन में मध्यप्रदेश से भी नक्सलवाद को पूरी तरह से समाप्त करने का दावा किया है।