
Four crore cash received from car in raipur
रायपुर । राजधानी में चेकिंग के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । मुखबिर की सूचना पर चेकिंग प्वाइंट पर इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नगद बरामद किया गया है । पुलिस ने 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । जिससे पैसे के संबंध में पूछताछ की जा रही है । पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है। गाड़ी में सूटकेस में भरकर करोड़ों रुपए रखे गए थे।
पूछताछ की जा रही है
कार में ढाई-ढाई लाख रुपए की दर्जनों गड्डी थी। कार का नंबर 23 BH 8886 है। आमानाका पुलिस के मुताबिक 500, 200 और 100 रुपए के नोट के बंडल गाड़ी से मिले हैं। इसे कौन लेकर आ रहा था, कहां लेकर जा रहा था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था
पुलिस ने कार के चालक और उसके एक साथी को पकड़ा है। अब तक हुई पूछताछ में इन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ नागपुर के पास गाड़ी बदलने के लिए कहा गया था। गाड़ी में कैश रखा है ये बात उन्हें नहीं पता थी।हालांकि, पुलिस को शक है कि यह रकम हवाला या सट्टे से संबंधित हो सकती है। इस मामले की जांच अभी जारी है, आजाद चौक सब डिवीजन के सीएसपी आईपीएस अमन झा ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि जल्द ही पुलिस इस केस में खुलासा करेगी।