
Four arrested including supervisor in murder of laborers
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। सीएमराइज स्कूल में काम नहीं करने और पैसे के विवाद में अपने साथी राजेन्द्र उर्फ राजू राहंगडाले को उसके साथी नीलेश चैड़े ने फावड़े से आठ अगस्त को मार कर घायल कर दिया था। उसके बाद उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी खैरलांजी लाया गया। उसके बाद बालाघाट जिला चिकित्सालय।जहां उपचार के दौरान उसकी दस अगस्त को मौत हो गयी। मृतक भाई कुंजीलाल ने उसकी मौत पर आशंका जताया। मामले की पुलिस ने जांच की और सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया। राजेन्द्र की हत्या के साक्ष्य को मिटाने के लिए सुपरवाइजर रूपेश भालेकर ने सारे जतन किये।
फावड़े को छिपा दिया
मृतक राजू और आरोपी नीलेश दोनों साथ मे टाइल्स लगाने का कार्य करते थे। घटना के दिन कार्य न करने को लेकर आपसी कहासुनी और गाली.गलौज हुई। विवाद बढने पर आरोपी नीलेश ने मृतक पर लोहे के फावड़े से कई वार कर दिया। जिससे गंभीर चोटें आई और उसकी मृत्यु हो गई। घटना को छिपाने की नीयत से प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपी नीलेश द्वारा राजू की मृत्यु गिरने से बताया और फावडे को दूसरी मंजिल में छिपा दिया।
पेट्रोल डालकर साक्ष्य नष्ट किया
सख्ती से पूछताछ एवं विवेचना के आधार पर घटना का खुलासा हुआ। सहआरोपियों की भूमिका घटना के बाद सीएम राईज स्कूल के सुपरवाइजर रूपेश भालेकर ने घटना को छुपाने की नीयत से अपने अधीनस्थ कर्मचारियों नरेन्द्र उर्फ चंटी टेंमरे और विनोद उर्फ गोलू टेंमरे के साथ मिलकर पहले कमरे में पड़े खून को कपडे़ से साफ किया। इसके बाद खून से सने कपड़े और बर्तन को डीजल और पेट्रोल डालकर जला दिया। बाद में कमरे में खून की गंध को खत्म करने के लिए फर्श पर डीजल पेट्रोल डालकर आग लगाकर साक्ष्य नष्ट किया गया।
आरोपी गिरफ्तार
प्रकरण में गठित टीम द्वारा मुख्य फरार आरोपी नीलेश चैड़े को ग्राम देवरी थाना लालबर्रा से गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावडा स्कूल की दूसरी मंजिल से बरामद किया गया है। वही नीलेश चैड़े उम्र 44 वर्ष निवासी वार्ड.05ए ग्राम बिरसोला थाना लालबर्रा रूपेश भालेकर उम्र 34 वर्ष निवासी मोहगांव बरघाट जिला सिवनी, विनोद उर्फ गोलू टेंमरे उम्र 32 वर्ष निवासी मोवाड़ बरघाट जिला सिवनी तथा नरेंद्र उर्फ चटी पिता टेंमरे उम्र 28 वर्ष निवासी थाना बरघाट जिला सिवनी को गिरफ्तार किया गया।
नीलेश ने जुर्म कबूला
पुलिस ने पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद मामले का खुलासा किया। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि पूछताछ में नीलेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने विवाद के बाद फावड़े से राजेन्द्र पर हमला किया था।