
Foundation team bought 150 blankets
बालाघाट। फाउंडेशन बोरी की टीम ने बिरसा विकासखंड के भूतना गांव में डेढ़ सौ कंबल बैगा समाज की महिलाएं,पुरुष और बच्चों को वितरित किये। ताकि सर्दी से उन्हें निजात मिल सके।इस दौरान प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी रफी अहमद अंसारी, समाजसेवी श्याम कौशल, जनपद सदस्य देवन मरकाम,सरपंच श्रीमती प्रेमवती मरावी, सचिव रूपेश पटले, नारायण सिंह टेकाम, पूर्व सरपंच भवानी मरावी, पत्रकार अखिलेश ठाकुर, यमलेज बंजारी, राहुल टेंभरे आदि की उपस्तिथि में बैगा समाज की जरूरत की सामग्रियां दी।
कौशिक दीपू ने पांच सौ कंबल दिये
सचिव महेंद्र मेश्राम ने बताया कि फाउंडेशन द्धारा इस ठंडी के मौसम में अबतक 1000 कंबल, स्कूली बच्चों को बैग, बर्तन, स्वेटर, ड्रेस आदि का वितरण किया जा चुका है। यह क्रम निरंतन जारी रहेगा। फाउंडेशन को अनेक दान दाताओं के द्धारा सहयोग किया जा रहा है। फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम ने बताया कि फाउंडेशन के संरक्षक मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति धर्मार्थ, अनीता सी मेश्राम अतिरिक्त सचिव ऊर्वरक भारत सरकार पुत्र तरु मेश्राम, पुत्री नाम्या मेश्राम के द्धारा अपने ईष्ट मित्रो सहयोगियों का भरपूर मदद दिलवाया जा रहा है। फाउंडेशन द्धारा किए जा रहे सेवाभाव से प्रभावित होकर लखनऊ के एक समाज सेवी उचित कौशिक दीपू पांडे के द्धारा 500 कंबल भेजा गया है। जिसे बैगा गांव में बांटा जाएगा।