
बालाघाट। लालबर्रा के मोहगांव धान उपार्जन केंद्र के कर्मचारी से मारपीट के मामले में लालबर्रा पुलिस ने पूर्व सांसद कंकर मुंजारे को आज गिरफ्तार किया। घटना करीब एक बजे की हैं ।
पुलिस कार्रवाई पर मुर्दाबाद के नारे लगे –
गिरफ्तारी के दौरान मौके पर मुंजारे समर्थकों का हुजूम उनके साथ था। जो कि पुलिस कार्रवाई को गलत ठहराते हुए मुदार्बाद के नारे लगाते रहे ।
क्या हुआ था 27को –
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे अपने समर्थकों के साथ बीते 27 दिसंबर को लालबर्रा क्षेत्र के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान वे मोहगांव धान खरीदी केंद्र गए थे,वहां विवाद होने पर मारपीट हुई। पूरे घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया,उसका फुटेज भी सामने आया। चर्चा है कि कंकर मुंजारे को किसानों ने शिकायत की थी कि उक्त केंद्र में किसानों से अधिक धान का तौल किया जा रहा है,उक्त शिकायत पर खरीदी केंद्र में मुंजारे गये थे। लेकिन वहां विवाद होने के बाद मारपीट की नौबत आ गई।
मारपीट का आरोप –
धान उपर्जान केन्द्र मोहगांव धपेरा के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच ओर मारपीट करने का आरोप कंकर मुंजारे व उनके साथियो पर लगा है। उन्होंने समिति प्रबंधक हुकुमचंद बसेने से गाली-गलौज और सहायक प्रबंधक नंदकिशोर दशरिये से मारपीट की। जहां घटना के बाद सोसायटी कर्मचारी नंदकिशोर दशरिए और अन्य कर्मचारी लालबर्रा थाने पहुंच कर शिकायत की। नंदू दशरिये की शिकायत पर लालबर्रा पुलिस ने कंकर मुंजारे सहित चार लोगों पर धारा 296, 115 (2) 351 (2), 3 (5) भारतीय न्याय संहिता 294,323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। मामला पंजीबद्ध होने के बाद पुलिस उन्हे गिरफ्तार करने पहुंची थी। पुलिस के अनुसार मुंजारे की गिरफ्तारी के बाद उन्हें वारासिवनी कोर्ट में पेश किया जाएगा और कोर्ट के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी।
सरकार के इशारे पर गिरफ्तारी
गिरफ्तारी के दौरान कंकर मुंजारे ऒर उनके समर्थकों ने इंकलाब जिंदाबाद की नारेबाजी की। वही पुलिस द्वारा हाथ से छूने पर कंकर मुंजारे, पुलिसकर्मीयों को हड़काते हुए भी नजर आये। जहां उन्होंने मीडिया का कैमरा देखते हुए कहा कि पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया है। इधर, पति की गिरफ्तारी से पत्नी भी आहत हुई और उन्होने भी सरकार के इशारे पर गिरफ्तारी के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता दलित युवती से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार नहीं हुआ। लेकिन सरकार के इशारे पर मेरे पति को गिरफ्तार किया, जबकि वह किसानों और गरीबों की मदद के लिए वहां गए थे। मैं इस मामले को बड़े नेताओं के पास लेकर जाऊंगी।